किस जज ने की सुनवाई?
हंटर के टैक्स चोरी के मामले की सुनवाई जिस जज ने की, उसका नाम अलका सागर (Alka Sagar) है।
अमेरिका में पहली भारतीय मूल की जज
अलका अमेरिका में भारतीय मूल की पहली मजिस्ट्रेट जज है। अलका 2013 से ही मजिस्ट्रेट कोर्ट में जज है।
पढ़ाई
अलका ने 1981 में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से एंथ्रोपोलॉजी में बीए की डिग्री हासिल की और 1984 में लॉस एंजेलिस के स्कूल ऑफ लॉ से कानून की डिग्री हासिल की।
करियर
अलका ने 1987 से कैलिफोर्निया के यूएस अटॉर्नी ऑफिस से अपने कानूनी करियर करियर की शुरुआत की थी। 1991 में उन्हें यूएस अटॉर्नी ऑफिस में असिस्टेंट से डिप्टी चीफ बना दिया गया। 2001 में अलका को मेजर फ्रॉड सेक्शन का डिप्टी चीफ नियुक्त कर दिया गया। अलका के यूएस अटॉर्नी ऑफिस में नौकरी करने से पहले उन्होंने लॉस एंजेलिस की ही दो लॉ फर्म में अटॉर्नी के रूप में भी काम किया था।
किस तरह के मामलों को संभाला?
अलका ने यूएस अटॉर्नी ऑफिस में मनी लॉन्ड्रिंग, टैक्स चोरी और टैक्स धोखाधड़ी जैसे मामलों को संभाला है। इसी वजह से उन्हें हंटर का मामला सौंपा गया।