तीनों की मौत का राज़ आया सामने
तीनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ऑफिस की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया है कि यह एक डबल मर्डर-सुसाइड का मामला है। राकेश की लाश के पास से गन मिली थी। राकेश ने पहले अपनी पत्नी टीना और बेटी एरियाना को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद को गोली मारकर खुदखुशी कर ली।
रिश्तेदार ने दी थी जानकारी
तीनों की मौत की जानकारी पुलिस को एक रिश्तेदार ने दी थी। रिश्तेदार को 28 दिसंबर को शाम करीब 7:30 बजे तीनों की लाश डोवर स्थित उनके बंगले में ही मिली थी।
घरेलू हिंसा हो सकती है वजह
इस घटना की वजह घरेलू हिंसा लग रही है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है पर कई सबूत इसी ओर इशारा कर रहे हैं। राकेश और टीना ने दिवालिया होने का आवेदन भी किया था क्योंकि उन पर करोड़ों का कर्ज़ था।