पुराने जीवन में लौटना चाहती हैं अनीता
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अनीता आनंद ने पोस्ट कर कहा, “अब जब प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने अगले अध्याय की शुरुआत का फैसला लिया है, तो मैंने भी तय किया है कि मेरे लिए भी यह सही समय है। मैं अब अपने पुराने पेशेवर जीवन में, जो एजुकेशन, रिसर्च और पब्लिक पॉलिसी एनालिसिस से जुड़ा है, उसमें ही लौटना चाहती हूं।कौन हैं अनीता आनंद
बता दें कि व्यवसाय और वित्त कानून की विशेषज्ञ अनीता आनंद टोरंटो विश्वविद्यालय में स्थायी कानून प्रोफेसर थीं। राजनीति में आने से पहले 2019 में ओंटारियो के ओकविले से सांसद बनने से पहले उन्होंने अमेरिका के येल विश्वविद्यालय में विजिटिंग लेक्चरार के तौर पर काम किया था। अनीता ने इसके आगे कहा कि, “मेरे पहले चुनाव अभियान के दौरान, कई लोगों ने मुझसे कहा कि भारतीय मूल की एक महिला ओकविले, ओंटारियो से नहीं चुनी जा सकती। फिर भी, ओकविले ने 2019 के बाद से दो बार मेरे साथ खड़ा होकर मुझे समर्थन दिया, ये एक सम्मान है जिसे मैं हमेशा अपने दिल में संजोकर रखूंगी।”