कब मिले चारों के शव?
चारों के शव मंगलवार की सुबह मिले। दरअसल पुलिस वेलफेयर चैक के लिए इनके घर गई थी और काफी देर तक भी दरवाज़ा खटखटाने और घंटी बजाने के बावजूद भी जब किसी ने कोई जवाब नहीं दिया तो पुलिस को दरवाज़ा तोड़कर ही अंदर जाना पड़ा। अंदर जाने पर पुलिस को चारों के शव मिले।
मर्डर-सुसाइड का लग रहा है मामला
आनद और अलाइस के शव पुलिस को बाथरूम से मिले हैं। दोनों के शरीर पर गोली लगने के घाव हैं जिससे यह पता चलता है कि दोनों की ही मौत गोली लगने की वजह से हुई है। वहीं दोनों बच्चों के शव बेडरूम से मिले हैं। दोनों के शरीर पर गोली या चोट के कोई घाव नहीं हैं। ऐसे में यह जांच की जा रही है कि दोनों बच्चों की मौत किस वजह से हुई है। हालांकि यह मर्डर-सुसाइड का मामला लग रहा है।
पुलिस ने जांच की शुरू
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अगर यह मामला मर्डर-सुसाइड का है, तो इसे अंजाम देने के पीछे क्या वजह रही। पुलिस को जांच में यह भी पता चला है आनंद और अलाइस दोनों ही करीब 9 साल से अमेरिका में रह रहे थे। दोनों ने अलग-अलग आईटी कंपनियों में काम कर चुके थे। यह भी पता चला है कि आनंद ने खुद की एआई कंपनी भी बनाई थी। सैन मातेओ में दोनों करीब 2 साल पहले ही शिफ्ट हुए थे। पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि आनंद ने दिसंबर 2016 में अलाइस से तलाक लेने की याचिका भी लगाईं थी पर दोनों का तलाक नहीं हुआ।