अटकलें ना लगाई जाएं- विदेश मंत्रालय
दरअसल पाकिस्तान की तरफ से आए निमंत्रण के बाद गरम होते चर्चाओं के बाज़ार को गर्म होता देख भारत ने इस पर पूर्ण विराम लगा दिया है। भारत ने साफ-साफ कह दिया है कि पीएम मोदी पाकिस्तान जाएंगे या नहीं इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी अभी नहीं की जाएगी। भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि वो देख रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के पाकिस्तान जाने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं या फिर ये कहा जा रहा है कि उनकी जगह विदेश मंत्री एस जयशंकर जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि वो इस बात को साफ करना चाहते हैं कि इस बारे में कोई भी अटकलें ना लगाएं, पाकिस्तान प्रधानमंत्री मोदी जाएंगे या नहीं ये बहुत जल्द सभी को बता दिया जाएगा।
पाकिस्तान ने दिया था निमंत्रण
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ज़हरा बलूच ने कहा कि SCO समिट में भाग लेने के लिए सभी सदस्य देशों को निमंत्रण भेजा गया है जिसमें भारत को भी निमंत्रण दिया गया है। कुछ देशों ने पाकिस्तान आने की पुष्टि कर दी बाकी कई देशों की तरफ से यात्रा को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। SCO के सदस्य देश
रूस, चीन, भारत, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, ईरान शामिल हैं। इसकी स्थापना 26 अप्रैल 1996 को रूस, चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान ने की थी। ये भी पढ़ें-
रूस-यूक्रेन युद्ध पर PM मोदी ने सुना दी दो टूक, अमेरिका समेत पूरी दुनिया के उड़े होश