scriptपहले हाथ मिलाया, फिर मुस्कुराए…देखिए एस जयशंकर और पाक PM शहबाज़ की मुलाकात की ‘वर्ल्ड मोस्ट अवेटेड फुटेज’ | Indian EAM S Jaishankar and Pakistan PM Shehbaz Sharif Meeting Viral Video | Patrika News
विदेश

पहले हाथ मिलाया, फिर मुस्कुराए…देखिए एस जयशंकर और पाक PM शहबाज़ की मुलाकात की ‘वर्ल्ड मोस्ट अवेटेड फुटेज’

S Jaishankar Shehbaz Sharif Video: भारत और पाकिस्तान के नेताओं की ये मोस्ट अवेडेट फुटेज का सालों से इंतजार किया जा रहा था। ये वीडियो जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नई दिल्लीOct 16, 2024 / 02:17 pm

Jyoti Sharma

Indian EAM S Jaishankar and Pakistan PM Shehbaz Sharif Meeting Viral Video
play icon image

Indian EAM S Jaishankar and Pakistan PM Shehbaz Sharif Meeting Viral Video

S Jaishankar Shehbaz Sharif Video: पाकिस्तान में दो दिवसीय SCO समिट का 16 अक्टूबर को आखिरी दिन है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान (Pakistan) पहुंच चुके हैं। यहां पर पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ ने भारतीय विदेश मंत्री का स्वागत किया। एस जयशंकर और पाक PM की इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग वर्ल्ड मोस्ट अवेटेड फुटेज कह रहे हैं। वीडियो में एस जयशंकर और पाक PM शहबाज़ शरीफ की केमेस्ट्री साफ देखी जा रही है। जिस पर लोग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

दोनों के वीडियो-फोटो वायरल

जयशंकर SCO परिषद के शासनाध्यक्षों की 23वीं बैठक में भाग लेने के लिए पाकिस्तान आए हैं। पाकिस्तान के सरकारी मीडिया चैनल बैठक के नजारों में एस जयशंकर और शहबाज़ शरीफ के हाथ मिलाते हुए और मीडिया के लिए एक साथ तस्वीरों के लिए पोज देते हुए दिखाया गया है। 
इस मुलाकात के सेशन के दौरान दोनों नेताओं ने औपचारिक तरीके से हाथ मिलाया इसके बाद थोड़ा मुस्कुराए और फिर दोनों नेता एक औपचारिक मीडिया फोटो के लिए आगे आये। यहां पर दोनों ने एक बार फिर हाथ मुस्कुराते हुए हाथ मिलाया और फोटो खिंचाई। आप भी ये वीडियो देखिए। 

डिनर पार्टी में लिया था हिस्सा

एस जयशंकर ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शरीफ के आयोजित डिनर पार्टी में भी हिस्सा लिया था। इस दौरान भी दोनों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और एक-दूसरे का अभिवादन किया। रावलपिंडी हवाई अड्डे पर पहुंचने पर जयशंकर का नूर खान एयरबेस पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के महानिदेशक (दक्षिण एशिया) इलियास महमूद निजामी ने गर्मजोशी से स्वागत किया। 

पीएम मोदी की जगह भारतीय प्रतिनिधि बनकर पाकिस्तान गए

SCO के दूसरे सबसे बड़े मंच SCO-CHG की दो दिवसीय बैठक की अध्यक्षता परिषद के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ करेंगे। बता दें कि एस जयशंकर भारत के विदेश मंत्री के तौर पर 9 साल बाद पाकिस्तान की यात्रा पर गए हैं। इस समिट के लिए पाकिस्तान की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया गया था लेकिन पाकिस्तान के साथ बिगड़े रिश्तों के चलते पीएम मोदी ने खुद ना जाकर एस जयशंकर को भारत का प्रतिनिधि बनाकर भेजा है। 

Hindi News / world / पहले हाथ मिलाया, फिर मुस्कुराए…देखिए एस जयशंकर और पाक PM शहबाज़ की मुलाकात की ‘वर्ल्ड मोस्ट अवेटेड फुटेज’

ट्रेंडिंग वीडियो