माल्या और नीरव मोदी दोनों भगोड़े
कीर स्टार्मर के प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी से यह उनकी पहली मुलाकात थी। दोनों नेताओं के बीच व्यापार, अर्थव्यवस्था, टेक्नोलॉजी, अनुसंधान और इवोनेशन को लेकर भी चर्चा हुई। यह बैठक दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत बनाने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम है। मोदी ने बेलफास्ट और मैनचेस्टर में दो नए भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा की। इससे दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे। ब्रिटेन के पीएम ने 2025 की शुरुआत में भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत फिर शुरू करने की घोषणा की। गौरतलब है कि विजय माल्या किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़े 9,000 करोड़ रुपए से अधिक के कर्ज नहीं चुकाने के मामले में वांछित है। वह 2016 से ब्रिटेन में रह रहा है। नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक से 13,000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोपी है। वह पांच साल से लंदन की जेल में हैं। दोनों को भारत लाने का लंबे समय से प्रयास हो रहा है।
मैक्रों और मेलोनी समेत कई राष्ट्राध्यक्षों से मिले
मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से मुलाकात कर अंतरिक्ष, ऊर्जा और एआइ जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने के तरीकों पर चर्चा की। मोदी ने पोस्ट कर कहा, मेरे दोस्त मैक्रों से मिलना हमेशा अच्छा लगता है। मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से भी मुलाकात कर रक्षा, व्यापार, तकनीक, संस्कृति और शिक्षा पर चर्चा की। मोदी ने इंडोनेशिया, नॉर्वे और पुर्तगाल सहित कई राष्ट्राध्यक्षों से संबधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।