विदेश

भारत-बांग्लादेश सीमा विवाद पर अब भारत ने बांग्लादेशी उप उच्चायुक्त को किया तलब 

India Bangladesh Border Dispute: बांग्लादेश ने हाल ही में BSF पर सुनामगंज में बांग्लादेशी नागरिक की हत्या का आरोप लगाया था। बांग्लादेश ने रविवार को भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया था।

नई दिल्लीJan 13, 2025 / 03:47 pm

Jyoti Sharma

Bangladesh And India

India Bangladesh Border Dispute: भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा विवाद उपजता ही जा रहा है। इस मुद्दे पर पहले बांग्लादेश ने भारत के उच्चायुक्त को तलब कर सवाल-जवाब किए। तो अब भारत में बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त नूरल इस्लाम को विदेश मंत्रालय ने तलब किया है। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाल ही में कंटीली बाड़ लगाने पर “गहरी चिंता” जताई थी और भारतीय उच्चायुक्त को अपनी आपत्तियां व्यक्त करने के लिए तलब किया था।

भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने दिया था बांग्लादेश को जवाब

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “बांग्लादेश के विदेश सचिव राजदूत मोहम्मद जशीम उद्दीन ने रविवार को विदेश मंत्रालय में अपने कार्यालय में भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा के समक्ष बांग्लादेश सरकार की गहरी चिंता व्यक्त की।” उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत कांटेदार तार की बाड़ लगाने की अनधिकृत कोशिश कर रहा है। BSF की सीमा पर कार्रवाइयों की वजह से ही सीमा पर तनाव और अशांति पैदा हुई है। 

BSF पर बांग्लादेशी नागरिक की हत्या का लगाया आरोप

बांग्लादेश ने हाल ही में BSF पर सुनामगंज में बांग्लादेशी नागरिक की हत्या का आरोप लगाया था। उसका जिक्र करते हुए बांग्लादेश के विदेश सचिव ने निराशा व्यक्त की तो इसके जवाब में, भारतीय उच्चायुक्त प्रणय ने सीमा पर अपराधों से निपटने और तस्करी, अपराधियों की आवाजाही और मानव तस्करी की चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान करने के लिए एक सहयोगात्मक दृष्टिकोण पर जोर दिया।
बांग्लादेश के विदेश सचिव से मुलाकात के बाद दूत प्रणय वर्मा ने मीडिया से कहा कि “मैंने अपराध मुक्त सीमा सुनिश्चित करने, तस्करी, अपराधियों की आवाजाही और मानव तस्करी की चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान करने और सुरक्षा के लिए सीमा पर बाड़ लगाने के संबंध में समझ बनाने के लिए भारत की प्रतिबद्धता पर चर्चा करने के लिए विदेश सचिव से मुलाकात की।” वर्मा ने कहा कि हमारे दो सीमा रक्षक बल, BSF और BGB संवाद में हैं और समझ को लागू किया जाएगा और अपराधों से निपटने के लिए सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाया जाएगा।

क्या है विवाद?

दरअसल भारत ने बांग्लादेश सीमा पर कंटीली बाड़ लगाई हुई है इसे बांग्लादेश ने अवैध और अनाधिकृत कहा है। बांग्लादेश के गृह मंत्रालय के सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा है कि भारत जो 5 जगहों पर कंटीली बाड़ लगा रहा है वो अनधिकृत है, अवैध है। बांग्लादेश की आजादी के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच बॉर्डर लैंड लेकर 4 समझौते हुए हैं, भारत ने इन समझौतों का उल्लंघन किया है। बांग्लादेश कंटीली बाड़ के पास पेट्रोलिंग कर रहे BSF की गतिविधियों पर सवाल उठाते हुए भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को जहांगीर आलम चौधरी ने इस सीमा विवाद की जड़ बताया। और कहा कि ये बॉर्डर लैंड समझौतों का उल्लंघन है। 

ये भी पढ़ें- भारत-बांग्लादेश के बीच अब पैदा हुआ सीमा तनाव, यूनुस सरकार को भारत ने दिया जवाब, जानिए क्यों उपजा ये विवाद

संबंधित विषय:

Hindi News / World / भारत-बांग्लादेश सीमा विवाद पर अब भारत ने बांग्लादेशी उप उच्चायुक्त को किया तलब 

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.