पहले नंबर पर कौन?
बता दें कि BCG की AI परिपक्वता मैट्रिक्स 73 वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं की AI परिपक्वता और लचीलेपन का आकलन करती है। 1- इस रिपोर्ट में 73 अर्थव्यवस्थाओं में से सिर्फ 5 को AI अग्रदूतों की रैंकिंग दी गई है। इसमें सबसे पहले नंबर पर कनाडा है फिर इसके बाद चीन, सिंगापुर, यूके और अमेरिका हैं। 2- जिन अर्थव्यवस्थाओं में AI के प्रति सबसे ज्यादा संवेदनशील क्षेत्रों की हिस्सेदारी ज्यादा है – जैसे लक्ज़मबर्ग, हांगकांग और सिंगापुर। ये दुनिया में AI व्यवधान के लिए सबसे ज्यादा संवेदनशील हैं। 3- अध्ययन में शामिल ज्यादातर अर्थव्यवस्थाओं का अनुसंधान एवं विकास और निवेश में स्कोर काफी कम है।
4- अमेरिका और सिंगापुर मजबूत AI प्रतिभा पूल के साथ आगे हैं, जबकि चीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट में सबसे आगे है।