
Gurpatwant Singh Pannun
भारत ने खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत पन्नू की धमकी के बाद कनाडाई एथारिटी से कनाडा जाने और वहां से भारत लौटने वाली एयर इंडिया फ्लाइट्स के लिए सुरक्षा की मांग की है। खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने पंजाबी सिखों को आगाह करते हुए और धमकी देते हुए कहा था, ‘19 नवंबर के बाद एयर इंडिया से उड़ान न भरें, आपकी जान खतरे में हो सकती है।" वह इस बात दो बार दोहराया जाता है। वीडियो के साथ जारी एक बयान में, पन्नून ने वैंकूवर से लंदन तक एयरलाइन की 'ग्लोबल नाकाबंदी' का आह्वान किया।
[typography_font:14pt;" >भारत से कनाडा के लिए कई डायरेक्ट फ्लाइट्स
बता दें कि भारत की राजधानी दिल्ली से कनाडा के टोरंटो और वैंकूवर के लिए कई वीकली डायरेक्ट फ्लाइट्स उड़ाने भरती हैं।
Updated on:
05 Nov 2023 12:28 pm
Published on:
05 Nov 2023 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
