विदेश

संयुक्त राष्ट्र में जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तानी प्रस्ताव की मीडिया रिपोर्ट्स पर भड़का भारत, विदेश मंत्रालय ने दिया बयान 

India on Pakistan: पाकिस्तान के प्रस्ताव पर पाकिस्तान की इन मीडिया रिपोर्ट्स को विदेश मंत्रालय ने भ्रामक बताया है।

नई दिल्लीDec 19, 2024 / 04:15 pm

Jyoti Sharma

India on Pakistan o Kashmir Issue

India on Pakistan: विदेश मंत्रालय (MEA) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के पेश किए गए प्रस्ताव के बारे में जारी विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के बारे में स्पष्टीकरण जारी किया है। विदेश मंत्रालय के सूत्र के हवाले से बताया गया है कि ये मीडिया रिपोर्ट्स भ्रामक हैं। MEA ने कहा है कि “UNGA में एक प्रस्ताव के बारे में भ्रामक विदेशी मीडिया रिपोर्ट देखी हैं ये पाकिस्तान की तीसरी समिति में पेश किया जाने वाला एक वार्षिक प्रस्ताव है। इसे बिना मतदान के अपनाया जाता है। इस प्रस्ताव में जम्मू और कश्मीर का कोई जिक्र नहीं है।”

क्या कहा है पाकिस्तानी मीडिया ने

पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि “संयुक्त राष्ट्र महासभा ने लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार की सार्वभौमिक प्राप्ति पर पाकिस्तान के प्रायोजित प्रमुख प्रस्ताव को अपनाया है। इसमें ये भी दावा किया गया है कि ये प्रस्ताव भारत के अवैध रूप से कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर और फिलिस्तीन में लोगों की दुर्दशा को उजागर करता है। 

बीते महीने सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने भी दिया था करारा जवाब

बता दें कि हाल ही में 9 नवंबर को सांसद और भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने जम्मू और कश्मीर पर पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश किया था। उन्होंने भारतीय क्षेत्र के बारे में झूठ बोलकर शांति सैनिकों पर संयुक्त राष्ट्र सत्र से विचलित होने के पाकिस्तान पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने भरी सभा में कहा था कि “जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा”।
सुधांशु त्रिवेदी ने त्तुरंत ROR (राइट ऑफ रिप्लाई) का इस्तेमाल कर कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में जम्मू-कश्मीर हाल ही में उचित लोकतांत्रिक चुनाव हुए हैं और उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के मंच का गैर-तत्वपूर्ण और भ्रामक शब्दों के लिए उपयोग करने के लिए पाकिस्तान को फटकार लगाई थी। 
ये भी पढ़ें- वानुआतु में भूकंप के बाद लगा आपातकाल, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से सरकार ने मांगी मदद 

ये भी पढ़ें- भारत की किन जगहों पर है पाकिस्तान और चीन का कब्जा 

Hindi News / world / संयुक्त राष्ट्र में जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तानी प्रस्ताव की मीडिया रिपोर्ट्स पर भड़का भारत, विदेश मंत्रालय ने दिया बयान 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.