भारत ने जारी की एडवाइजरी
इसे लेकर भारत ने सीरिया में रह रहे अपने नागरिकों और वहां जाने वाले भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारत के विदेश मंत्रालय ने जारी किया और कहा कि सीरिया में मौजूदा स्थिति को देखते हुए सलाह दी जाती है कि भारतीय नागरिक अगले आदेश तक सीरिया की यात्रा ना करें। वहीं जो भारतीय सीरिया में मौजूद हैं वे अपडेट के लिए दमिश्क में भारतीय दूतावास के इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर +963993385973 (व्हाट्सएप पर भी) और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in पर संपर्क में रहें। वहीं विदेश मंत्रालय ने कहा कि जो लोग जा सकते हैं, उन्हें जल्द से जल्द उपलब्ध कॉमर्शशियल फ्लाइट से जाने की सलाह दी जाती है। और जो लोग नहीं जा सकते हैं उनसे अनुरोध है कि वे अपनी गतिवधियों को सीमित रखें।
सीरिया में 90 भारतीय नागरिक
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि सीरिया में लगभग 90 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें से 14 कई संयुक्त राष्ट्र संगठनों में काम कर रहे हैं। भारत ने कहा कि वो सीरिया की हर गतिविधि पर नजर रख रहा है। भारत का मिशन अपने नागरिकों की सुरक्षा और संरक्षा है इसके लिए लगातार वे संपर्क में बने हुए हैं। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक सैकड़ों लोग शुक्रवार की रात को सेंट्रल सीरिया के शहर होम्स से भाग गए, क्योंकि विद्रोही गुट राजधानी दमिश्क की ओर आगे दक्षिण की ओर बढ़ रहे हैं।