नहीं होगा प्रत्यर्पण, सरकार ने वीज़ा बढ़ाया
शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग के बीच भारत सरकार ने बांग्लादेश की पूर्व पीएम का वीज़ा आगे बढ़ा दिया है। ऐसा करते हुए सरकार ने यह साफ कर दिया है कि शेख हसीना को बांग्लादेश प्रत्यर्पित नहीं किया जाएगा। पासपोर्ट रद्द होने के बावजूद वीज़ा बढ़ाया
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का पासपोर्ट डिपार्टमेंट शेख हसीना का पासपोर्ट रद्द कर चुकी है। वीज़ा के लिए पासपोर्ट की वैधता भी ज़रूरी है, लेकिन इसके बावजूद भारत सरकार ने उनका वीज़ा बढ़ा दिया है।
बढ़ सकता है भारत-बांग्लादेश के बीच तनाव
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की वजह से पहले से ही दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। साथ ही भारत के शेख हसीना को शरण देने के मामले पर भी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार आपत्ति जताते हुए कई बार पूर्व बांग्लादेशी पीएम के प्रत्यर्पण की मांग उठा चुका है। ऐसे में भारत सरकार के शेख हसीना का वीज़ा बढ़ाने से दोनों देशों में तनाव और बढ़ सकता है।