विदेश

ISKCON सचिव चिन्मय दास बांग्लादेश में गिरफ्तार, जमानत याचिका की खारिज, पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन, जानिए क्यों किया अरेस्ट?

बांग्लादेश ISKCON के सचिव चिन्मय कृष्णदास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी को लेकर भारत ने गहरी चिंता जताई है। चिन्मय प्रभु ने 22 नवंबर को बांग्लादेश में हिंदुओं के समर्थन में रैली की थी। इसके आरोप में उन्हें 25 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नई दिल्लीNov 27, 2024 / 01:07 pm

स्वतंत्र मिश्र

ISKCON Seceratary Chinmaya Krishnadas Brahmachari arrested in Bangladesh

ISKCON secretary arrested in Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदू धर्मगुरु और इस्कॉन के सचिव चिन्मय कृष्णदास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी (Chinmaya Krishnadas Brahmachari) को लेकर भारत ने चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बयान जारी कर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। कृष्णदास प्रभु ने 22 नवंबर को बांग्लादेश के रंगपुर में हिंदुओं के समर्थन में रैली की थी। माना जा रहा है कि इसी वजह से उन्हें 25 नवंबर को गिरफ्तार किया गया। उनकी जमानत याचिका मंगलवार को खारिज कर दी गई।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ 2,010 घटनाएं दर्ज

विदेश मंत्रालय ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि अल्पसंख्यकों पर हमले करने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं जबकि शांतिपूर्ण सभाओं के माध्यम से वैध मांगें पेश करने वाले धार्मिक नेता के खिलाफ आरोप लगाए जा रहे हैं। बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद के कार्यवाहक महासचिव मनिंद्र कुमार नाथ ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हत्या, छेड़छाड़ और अपहरण सहित हमलों की 2,010 घटनाएं दर्ज की गईं। इससे 1,705 परिवार प्रभावित हुए।

पश्चिम बंगाल में चिन्मय प्रभु की रिहाई के लिए प्रदर्शन

कृष्णदास की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा परिसर के अंदर और बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने चिन्मय प्रभु की रिहाई और केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की। भाजपा विधानसभा परिसर में जुलूस निकाला।

यह भी पढ़ेंDonald Trump’s New cabinet : ट्रंप की ड्रीम कैबिनेट ले रही आकार, युवाओं की दी जा रही है बड़ी जिम्मेदारियां, चेक करें पूरी लिस्ट

संबंधित विषय:

Hindi News / world / ISKCON सचिव चिन्मय दास बांग्लादेश में गिरफ्तार, जमानत याचिका की खारिज, पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन, जानिए क्यों किया अरेस्ट?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.