अरब सागर में तैनात किए 3 वॉरशिप्स
भारत सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नेवी को आदेश दिया है जिसके अनुसार भारतीय नेवी ने अरब सागर में 3 वॉरशिप्स तैनात कर दिए हैं। भारतीय नेवी ने अरब सागर में इनमें INS मोरमुगाओ, INS कोलकाता और INS कोच्चि तैनात किए हैं। इन तीनों वॉरशिप्स को अरब सागर में तैनात करके भारतीय नेवी न सिर्फ अरब सागर और आसपास निगरानी रखेगी, बल्कि हमले की स्थिति में काउंटर अटैक भी कर सकेगी।
निगरानी के लिए जेट भी किया तैनात
भारतीय नेवी के कहने पर एयरफोर्स के P-8I जेट को भी वहाँ तैनात किया गया है। इससे निगरानी करने और आसपास की जानकारी बनाए रखने का काम आसान होगा।