10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भारत हुआ अलर्ट, अरब सागर में तैनात किए 3 वॉरशिप्स

India On Alert: कुछ दिन पहले ही हिंद महासागर में एक जहाज पर ड्रोन अटैक के बाद भारत अलर्ट हो गया है। भारत ने इस बारे में एक कदम भी उठाया है। क्या है भारत का कदम? आइए जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
indian_warship.jpg

Indian warship

कुछ दिन पहले ही भारत (India) आ रहे एक मर्चेंट शिप केम प्लूटो (MV Kem Pluto) पर ड्रोन अटैक हुआ था। इस शिप पर 21 क्रू मेंबर सवार थे, जिनमें से 20 भारतीय और 1 वियतनाम का नागरिक था। केम प्लूटो शिप पर हमला हिंद महासागर में हुआ था। हालांकि इससे किसी क्रू मेंबर की मौत नहीं हुई, पर शिप को नुकसान ज़रूर पहुंचा। भारत से कुछ दूरी पर ही यह हमला हुआ था। अभी भारत में इसकी फोरेंसिक जांच चल रही है और जांच पूरी होने के बाद ही इसका सामान शिफ्ट किया जाएगा और शिप की मरम्मत होगी। पर इस घटना के बाद भारत अलर्ट हो गया है और एक फैसला लिया है।


अरब सागर में तैनात किए 3 वॉरशिप्स

भारत सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नेवी को आदेश दिया है जिसके अनुसार भारतीय नेवी ने अरब सागर में 3 वॉरशिप्स तैनात कर दिए हैं। भारतीय नेवी ने अरब सागर में इनमें INS मोरमुगाओ, INS कोलकाता और INS कोच्चि तैनात किए हैं। इन तीनों वॉरशिप्स को अरब सागर में तैनात करके भारतीय नेवी न सिर्फ अरब सागर और आसपास निगरानी रखेगी, बल्कि हमले की स्थिति में काउंटर अटैक भी कर सकेगी।


निगरानी के लिए जेट भी किया तैनात

भारतीय नेवी के कहने पर एयरफोर्स के P-8I जेट को भी वहाँ तैनात किया गया है। इससे निगरानी करने और आसपास की जानकारी बनाए रखने का काम आसान होगा।

यह भी पढ़ें- हमास के खिलाफ जंग से इज़रायल की अर्थव्यवस्था को लगा झटका, जनता हुई परेशान