क्या है भारत का फैसला?
भारत ने नेपाल के हित को ध्यान में रखते हुए नेपाल से 10 हज़ार मेगावाट बिजली खरीदने के फैसले को ग्रीन सिग्नल दे दिया है। पीएम मोदी के कैबिनेट ने नेपाल के साथ बिजली खरीदने के समझौते को अपनी स्वीकृति देते हुए इस पर मुहर लगा दी है। इस समझौते के तहत भारत अगले 10 साल तक नेपाल से 10 हज़ार मेगावाट बिजली खरीदेगा।
नेपाल के पीएम ने बांधे भारत की तारीफों के पुल
भारत के नेपाल से 10 हज़ार मेगावाट बिजली खरीदने के फैसले से नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ भी काफी खुश हैं। दरअसल बिजली खरीद के इस समझौते पर बात जून में उनके भारत दौरे के दौरान ही हुई थी। ऐसे में अब इस समझौते को ग्रीन सिग्नल मिलने से वह काफी खुश हैं और उन्होंने भारत की तारीफों के पुल भी बांध दिए हैं। उनके ऑफिस की तरफ से भी भारत के इस फैसले की जमकर तारीफ़ की गई है और इसे नेपाल की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए मील का पत्थर बताया है।