तीन बैच में भारतीय सैनिकों ने छोड़ा मालदीव
10 मार्च 2024 से भारतीय सैनिकों के मालदीव छोड़ने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। मार्च में ही भारतीय सैनिकों के पहले बैच से मालदीव छोड़ दिया था। भारतीय सैनिकों के दूसरे बैच ने अप्रैल में और तीसरे बैच ने मई में मालदीव छोड़ दिया है।
योग्य टेक्निकल स्टाफ ने ली सैनिकों की जगह
मालदीव में भारतीय सैनिकों की जगह भारत के योग्य टेक्निकल स्टाफ ने ले ली है। मुइज्जू भारतीय सैनिकों को पूरी तरह से निकालना चाहते थे और उनकी जगह किसी को नहीं चाहते थे, पर भारत की यह बात मालदीव की सरकार को भी माननी पड़ी। भारत का योग्य टेक्निकल स्टाफ असैनिक समूह है और उनकी तैनाती बिना हथियारों के हुई है। यह स्टाफ भारतीय सेना के काम को ही आगे बढ़ाएगा।