25 साल की इनबार लिबरमैन की हिम्मत के आगे ढेर हुए हमास आतंकी
7 अक्टूबर को जब हमास आतंकियों ने इज़रायल पर रॉकेट अटैक किया, तब आतंकियों ने इज़रायल में घुसपैठ करते हुए भी हमला कर दिया। हमास आतंकियों ने कई गांवों पर हमला किया और कत्लेआम मचाया। पर जब हमास आतंकियों ने नीर अम (Nir Am) नाम के किबुत्ज पर हमला किया, तो वहाँ उन्हें अपने खूनी मंसूबों में कामयाबी नहीं मिली। क्योंकि नीर अम में सिक्योरिटी को-ऑर्डिनेटर के तौर पर तैनात 25 साल की इनबार लिबरमैन (Inbar Lieberman) की हिम्मत के आगे हमास आतंकी भी ढेर हो गए।
हमास आतंकियों से बचाया गांव को
हमास आतंकियों ने जब नीर अम पर हमला किया तब इनबार लिबरमैन की हिम्मत के आगे उनकी एक न चली। इनबार को जैसे ही हमले के बारे में पता चला वैसे ही उसने अपनी टीम और गांव वालों को मौके पर तैनात किया और उन्हें बंदूकें थमा दी। हमास आतंकियों के आते ही इनबार की लीडरशिप में उसकी टीम आतंकियों से भिड़ गई। कुछ घंटे में ही इनबार की टीम ने करीब 25 हमास आतंकियों को मार गिराया और बचे हुए आतंकियों को कब्ज़े में ले लिया। कुछ आतंकी वहाँ से भाग गए। खुद इनबार ने 5 आतंकियों को मौत के घाट उतारा। इस तरह इनबार ने हिम्मत से काम लेते हुए हमास आतंकियों से नीर अम को बचा लिया।
हीरो बनी इनबार
अपनी हिम्मत और जज़्बे के लिए इनबार इज़रायली लोगों के लिए हीरो बन गई है। सोशल मीडिया पर इनबार की जमकर तारीफ हो रही है। साथ ही लोग इस युद्ध को खत्म होने के बाद इनबार को इज़रायल अवॉर्ड देने की भी मांग कर रहे हैं।