scriptमहिला नेता को पति ने अपने ही बेटे के साथ बिस्तर पर आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, बनाया वीडियो | In Thailand, a woman leader was caught by her husband in an objectionable position in bed with her son | Patrika News
विदेश

महिला नेता को पति ने अपने ही बेटे के साथ बिस्तर पर आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, बनाया वीडियो

पति ने अपनी पत्नी और बेटे से पूछा कि क्या ये सब करके वो दोनों खुश हैं, तो महिला नेता अपना बचाव करते हुए कहा कि उन दोनों के बीच ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। उन दोनों में शारीरिक संबंध नहीं बने हैं। वो सिर्फ लेटे हुए बात कर रहे थे।

नई दिल्लीMay 02, 2024 / 04:35 pm

Jyoti Sharma

In Thailand, a woman leader was caught by her husband in an objectionable position in bed with her son

Accused Woman Prapaporn Choeiwadkoh, She is a popular politician in Thailand

Thailand: मां-बेटे के पवित्र रिश्ते को एक बार फिर तार-तार कर दिया गया। एक महिला नेता ने अपने ही बेटे के साथ संबंध बनाए वो भी अपने पति से छिप कर। कई सालों तक ऐसा चलता रहा लेकिन ये कांड ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाया। महिला नेता के पति ने अपनी पत्नी और बेटे को अपने घर में बिस्तर पर बेहद आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया। महिला के पति ने जब ये सब कुछ अपनी आंखों से देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पति ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हैरानी की बात तो ये है कि जिस बेटे के साथ महिला ने संबंध बनाए वो एक मोंक (Monk) यानी भिक्षुक है और ये बेटा गोद लिया हुआ है।

भिक्षुक है 24 साल का गोद लिया हुआ बेटा

ये पूरा मामला थाईलैंड का है। थाईलैंड के एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक थाईलैंड की 45 वर्षीय महिला नेता प्रापापोर्न चोइवाडकोह (Prapaporn Choeiwadkoh) को अपने 24 वर्षीय फ्रा महा जो एक भिक्षुक है, उसके साथ आपत्तिजनक हालत में बिस्तर पर उनके पति ने पकड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक महिला के पति को अपने बेटे के साथ अपनी पत्नी के रिश्ते पर पहले से ही शक था। इस शक को मिटाने के लिए उसने उन दोनों को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। 

बीते साल ही लिया था गोद

महिला नेता के पति ने कहा कि उसने और उसकी पत्नी ने पिछले साल एक मंदिर से फ्रा महा (बेटा) को गोद लिया था।

महिला ने शारीरिक संबंध बनाने से किया इनकार

महिला के पति ने अपनी पत्नी और गोद लिए हुए बेटे का आपत्तिजनक हालात में वीडियो भी बनाया। जिसमें पति ने अपनी पत्नी और बेटे से पूछा कि क्या ये सब करके वो दोनों खुश हैं, तो महिला नेता अपना बचाव करते हुए कहा कि उन दोनों के बीच ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. उन दोनों में शारीरिक संबंध नहीं बने हैं। वो सिर्फ लेटे हुए बात कर रहे थे। 

Hindi News / World / महिला नेता को पति ने अपने ही बेटे के साथ बिस्तर पर आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, बनाया वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो