विदेश

इमरान खान समर्थकों ने बंद किया विरोध-प्रदर्शन, इस्लामाबाद से लौटना किया शुरू

Islamabad Unrest: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर उनके समर्थक राजधानी इस्लामाबाद में पिछले कुछ दिन से विरोध प्रदर्शन के साथ ही हिंसा भी भड़का रहे थे। लेकिन अब इसका अंत हो गया है।

नई दिल्लीNov 27, 2024 / 01:31 pm

Tanay Mishra

Imran Khan supporters

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan), जो एक साल से भी ज़्यादा समय से जेल में बंद हैं, की रिहाई के लिए उनके समर्थक लंबे समय से मांग उठा रहे हैं। अपने नेता की रिहाई के लिए इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों ने बड़ी संख्या में पाकिस्तानी राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) में घुसकर न सिर्फ विरोध प्रदर्शन किया, बल्कि हिंसा भी भड़काई। इस वजह से इस्लामाबाद में हालात काफी बिगड़ गए। बिगड़ते हालात की वजह से इस्लामाबाद में सेना तैनात करनी पड़ी। प्रदर्शनकारियों और सैनिकों के बीच झड़प भी हुई, जिसमें कुछ सैनिकों की भी मौत हुई और कुछ प्रदर्शनकारियों की भी। स्थिति को काबू में लाने के लिए सेना को शूट एट साइट का भी ऑर्डर दे दिया गया। लेकिन अब स्थिति काबू में आ गई है।

विरोध प्रदर्शन खत्म

इमरान के समर्थकों का विरोध प्रदर्शन बढ़ते देख सेना एक्शन में आ गई। सेना ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले और साथ ही डंडे बरसाए। सेना के सख्त होते ही इमरान समर्थकों को अपना विरोध प्रदर्शन खत्म करना पड़ा।



यह भी पढ़ें

इज़रायल और हिज़बुल्लाह में युद्ध-विराम पर हमास की बड़ी प्रतिक्रिया, कहा – “गाज़ा में जंग खत्म करने के लिए तैयार”


इस्लामाबाद से लौटना किया शुरू

विरोध प्रदर्शन खत्म होने के बाद इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद से लौटना शुरू कर दिया है। इमरान की पत्नी बुशरा बीबी और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर भी वापस खैबर पख्तूनख्वा लौट गए हैं। जल्द ही पाकिस्तानी राजधानी में हालात सामान्य होने के आसार जताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

इज़रायल और हिज़बुल्लाह में हुआ युद्ध-विराम, लेबनान में रुकी जंग



संबंधित विषय:

Hindi News / world / इमरान खान समर्थकों ने बंद किया विरोध-प्रदर्शन, इस्लामाबाद से लौटना किया शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.