scriptपाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को बड़ा झटका, साइफर मामले में 10 साल की जेल | Imran Khan sentenced to 10 years in prison in cypher case | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को बड़ा झटका, साइफर मामले में 10 साल की जेल

Big Blow To Imran Khan: इमरान खान को आज बहुत ही बड़ा झटका लग गया है। इससे पाकिस्तान में होने वाले चुनाव के साथ ही उनकी जेल से बाहर आने की उम्मीदें भी चकनाचूर हो गई हैं।

Jan 30, 2024 / 01:39 pm

Tanay Mishra

another_arrest_order_against_imran_khan.jpg

Imran Khan

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) इस समय रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद है। साइफर मामले (Cypher Case) में इमरान जेल में बंद हैं। हालांकि कुछ समय पहले साइफर मामले में इमरान को जमानत मिल गई थी। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने इमरान को को जमानत दी थी। पर इसके बावजूद इमरान की जेल से रिहाई नहीं हुई थी। पर आज इमरान को एक बहुत ही बड़ा झटका लग गया है। इस झटके से इमरान की जेल से बाहर आने की उम्मीदें भी चकनाचूर हो गई हैं। आज, मंगलवार, 30 जनवरी को पाकिस्तान की एक अदालत ने साइफर मामले में इमरान को 10 साल की जेल की सज़ा सुनाई है।


शाह महमूद कुरैशी को भी मिली सज़ा

साइफर मामले में इमरान के करीबी और उनकी सरकार में विदेश मंत्री रहे शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) को भी सज़ा मिली है। कुरैशी को भी 10 साल की जेल की सज़ा दी गई है।

imran_and_shah.jpg


क्या है साइफर मामला?

साइफर मामला पाकिस्तान के सीक्रेट डेमोक्रेटिक डॉक्यूमेंट्स के लीक होने से जुड़ा है। इमरान और शाह महमूद दोनों पर ही पाकिस्तान के सीक्रेट डेमोक्रेटिक डॉक्यूमेंट्स को लीक करने का आरोप है।

imran_khan_behind_bars.jpg


क्या है इमरान के पास विकल्प?

इमरान के लिए रिहाई का रास्ता अभी बंद नहीं हुआ है। दरअसल इमरान को पाकिस्तान की एक निचली विशेष अदालत ने यह सज़ा सुनाई है। ऐसे में इमरान हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

अमेरिका में गन वॉयलेंस का एक और मामला, फ्लोरिडा के स्पेस कोस्ट में 4 लोगों की मौत

Hindi News / World / पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को बड़ा झटका, साइफर मामले में 10 साल की जेल

ट्रेंडिंग वीडियो