9 मई को पूरे पाकिस्तान में पीटीआई निकालेगी रैलियाँ
इमरान की पीटीआई पार्टी ने ऐलान कर दिया है कि वो 9 मई को पूरे पाकिस्तान में रैलियाँ निकालेगी। हालांकि पार्टी की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि ये रैलियाँ शांतिपूर्ण होंगी।
रैलियों की क्या है वजह?
पिछले साल 9 मई को ही इमरान को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद पाकिस्तान में कई जगह विरोध प्रदर्शनों के साथ ही दंगे भी भड़क उठे थे। ऐसे में 9 मई की सालगिरह के तौर पर पीटीआई इस साल भी पूरे पाकिस्तान में रैलियाँ निकालेगी, पर इस साल हिंसा का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। रैलियाँ निकालेगी का यह फैसला इमरान से बात करने के बाद ही लिया गया है।