विदेश

सरकार से बातचीत को राजी हुई इमरान खान की पार्टी

Conflict Between Pakistan Government & Imran Khan: पाकिस्तानी सरकार और इमरान खान के बीच चल रहे विवाद में अब इमरान की पार्टी नरम पड़ गई है।

नई दिल्लीDec 23, 2024 / 10:13 am

Tanay Mishra

Imran Khan and Shehbaz Sharif

पाकिस्तान (Pakistan) में पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) और वर्तमान सरकार के बीच चल रहा विवाद किसी से भी छिपा नहीं है। इमरान को पीएम की कुर्सी से हटाने के बाद और शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) के पीएम बनने के बाद से ही दोनों पक्षों के बीच तकरार शुरू हो गई थी, जिसने बड़े विवाद का रूप ले लिया। इमरान की गिरफ्तारी के बाद मामला और गंभीर हो गया। इस वजह से इमरान खान की पीटीआई (PTI) पार्टी भी पिछले एक साल में सरकार के खिलाफ जाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही। हालांकि अब लगता है कि इमरान की पार्टी नरम पड़ गई है।

सरकार से बातचीत के लिए पीटीआई तैयार

अभी तक पाकिस्तान की शहबाज सरकार को अवैध बताते हुए से बातचीत से इनकार करने वाली पीटीआई पार्टी अब सरकार से बातचीत के लिए राजी हो गई है। पाकिस्तान सरकार भी पीटीआई से चर्चा करने के लिए एक समिति बना रही है, जिसके सदस्यों में पीएम के राजनीतिक सलाहकार राणा सनाउल्लाह खान, विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार और पीटीआई के कार्यकारी अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर अली खान को भी रखा गया है। गौहर ने शनिवार को कहा था कि सरकार और विपक्ष के बीच बातचीत ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है। गौहल का बयान नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक के हस्तक्षेप के बाद आया है। सादिक ने कहा था कि सरकार विपक्ष से बातचीत के लिए एक वार्ता समिति का गठन कर रही है। स्पीकर सादिक ने बुधवार को बातचीत में मदद की पेशकश करते हुए कहा कि उनका कार्यालय और आवास 24 घंटे खुले हैं।

इमरान के आंदोलन का नहीं दिखा असर

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही इमरान ने चेतावनी दी थी कि अगर मुकदमे का सामना कर रहे राजनीतिक कैदियों की रिहाई और 9 मई, 2023 और 26 नवंबर की घटनाओं की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन की उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो उनकी पार्टी 14 दिसंबर से सविनय अवज्ञा आंदोलन करेगी। हालांक इस आंदोलन का कोई असर नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें

ब्राज़ील में भीषण रोड एक्सीडेंट, 38 लोगों ने गंवाई जान



संबंधित विषय:

Hindi News / world / सरकार से बातचीत को राजी हुई इमरान खान की पार्टी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.