विदेश

इमरान खान की पार्टी ने पाकिस्तान सरकार के साथ की पहली बैठक

इमरान खान की पीटीआई पार्टी ने पाकिस्तान सरकार के साथ पहली बैठक कर ली है।

नई दिल्लीDec 24, 2024 / 11:24 am

Tanay Mishra

Shehbaz Sharif and Imran Khan

पाकिस्तान (Pakistan) में पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) की पीटीआई (PTI) पार्टी और वर्तमान सरकार के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने की कोशिश शुरू हो गई है। इमरान को पीएम पद से हटाए जाने और फिर शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) के पीएम बनने के बाद से ही दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बन गई थी, जो इमरान की गिरफ्तारी के बाद और गंभीर हो गई थी। लेकिन अब लगता है कि इमरान की पार्टी इस मामले में नरम पड़ गई है। कुछ दिन पहले इमरान के निर्देश पर किया गया आंदोलन भी बेअसर रहा। ऐसे में पीटीआई ने भी सरकार से बातचीत के लिए रज़ामंदी दे दी थी। अब दोनों पक्षों के बीच पहली बैठक हो गई है।

क्या रहा पहली बैठक में चर्चा का मुख्य विषय?

पाकिस्तान सरकार और इमरान की पीटीआई पार्टी के बीच सोमवार को पहली बैठक हुई। इस बैठक में पीटीआई की तरफ से चर्चा का मुख्य विषय इमरान की रिहाई रहा। साथ ही अन्य विवादास्पद मुद्दों पर भी पीटीआई और पाकिस्तान सरकार ने चर्चा की। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक की अध्यक्षता में हुई बैठक का उद्देश्य दोनों पक्षों के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव को कम करना था।

कब होगी अगली बैठक?

सादिक ने पीटीआई और पाकिस्तान सरकार के बीच होने वाली बैठक के बारे में भी बताया। दोनों पक्षों के बीच अगले साल 2 जनवरी को एक बार फिर बैठक होगी। इस बैठक में पीटीआई का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों का चार्टर पेश करेगा, जिस पर दोनों पक्षों के बीच चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ने बनाई राजनीति से दूरी, सरकार में नहीं हुई शामिल

संबंधित विषय:

Hindi News / world / इमरान खान की पार्टी ने पाकिस्तान सरकार के साथ की पहली बैठक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.