क्या रहा पहली बैठक में चर्चा का मुख्य विषय?
पाकिस्तान सरकार और इमरान की पीटीआई पार्टी के बीच सोमवार को पहली बैठक हुई। इस बैठक में पीटीआई की तरफ से चर्चा का मुख्य विषय इमरान की रिहाई रहा। साथ ही अन्य विवादास्पद मुद्दों पर भी पीटीआई और पाकिस्तान सरकार ने चर्चा की। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक की अध्यक्षता में हुई बैठक का उद्देश्य दोनों पक्षों के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव को कम करना था।कब होगी अगली बैठक?
सादिक ने पीटीआई और पाकिस्तान सरकार के बीच होने वाली बैठक के बारे में भी बताया। दोनों पक्षों के बीच अगले साल 2 जनवरी को एक बार फिर बैठक होगी। इस बैठक में पीटीआई का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों का चार्टर पेश करेगा, जिस पर दोनों पक्षों के बीच चर्चा होगी। यह भी पढ़ें