देश का भविष्य देश के चोर कर रहे हैं तय इमरान खान ने आगे कहा, पनामा पेपर्स में मरियम नवाज के नाम पर चार महलों का खुलासा हुआ था। इस देश के चोर तय कर रहे हैं कि इस देश का भविष्य क्या होगा। दुनिया के किसी भी सभ्य समाज में यह कल्पना नहीं की जा सकती है कि, देश के बाहर 30 साल से देश का पैसा चुरा रहे लोग अहम फैसले लेते हैं।
गहरे संकट में शहबाज शरीफ – इमरान खान इमरान खान ने कहा कि शहबाज शरीफ ने एक अखबार पर उनका अपमान करने का आरोप लगाया, लेकिन वह नहीं जानते कि ब्रिटिश अदालतें न्याय करती हैं। पीटीआई के चीफ ने आगे बताया, वो अब गहरे संकट में हैं। ब्रिटेन की अदालतों ने उन्हें तलब किया है। अब उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी कि उन्हें उन आरोपों का स्पष्टीकरण देना होगा, जो उन्होंने अखबार पर कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं।