इमरान ने नवाज़ को दिया ओपन चैलेंज
नवाज़ के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है। यह वीडियो इमरान के जेल जाने से पहले ही रिकॉर्ड किया गया है। इस वीडियो में इमरान कह रहे हैं, “लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान में अगले चुनाव में लेवल प्लेइंग फील्ड नवाज़ के आने पर ही होगी, पर नवाज़ के ऊपर करप्शन के सारे मामले तो खत्म कर दिए हैं तो अब रह क्या गया है?” साथ ही इमरान ने नवाज़ को खुलेआम चैलेंज देते हुए कहा कि जहाँ से नवाज़ चुनाव लड़ेंगे, वहीं से इमरान भी लड़ेंगे और नवाज़ को हराएंगे और भी वो भी बिना किसी प्रचार के। इमरान के अनुसार पाकिस्तान बदल चुका है और देश की जनता अब नवाज़ जैसे लोगों को वोट देना पसंद नहीं करती और वो दिन चले गए जब मेहरबानी से आए लोग जीत जाते थे।