आपस में भिड़े अफनान उल्लाह खान और शेर अफजल खान मारवात
हाल ही में पाकिस्तान में लाइव टीवी पर बुधवार को एक प्रोग्राम का आयोजन हुआ। इस प्रोग्राम में नवाज़ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) का से सीनेटर अफनान उल्लाह खान शामिल हुआ। वहीं इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) से जुड़े शेर अफजल खान मारवात, जो पेशे से वकील भी है, को इस प्रोग्राम पर बुलाया गया। यह एक डिबेट प्रोग्राम था, जिसे टीवी होस्ट जावेद चौधरी के न्यूज शो कल तक के दौरान दिखाया जा रहा था।
इस दौरान सीनेटर अफनान ने इमरान पर गंभीर आरोप लगाए। इससे अफजल को गुस्सा आ गया और उसने अफनान पर हमला कर दिया। दोनों के बीच मारपीट हो गई। सिर्फ इतना ही नहीं, दोनों एक-दूसरे को गालियाँ देने से भी पीछे नहीं हटे। किसी तरह न्यूज़ रूम में मौजूद दूसरे लोगों ने अफनान और अफजल को अलग किया और मामला शांत हुआ।
दोनों की मारपीट के वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।
मारपीट के बाद अफनान ने फिर साधा इमरान पर निशाना
मारपीट के बाद अफनान ने अपने सोशल मीडिया पर एक बार फिर इमरान पर निशाना साधा। अफनान ने सोशल मीडिया पर लिखते हुए खुद को नवाज़ का सिपाही और अहिंसा में विश्वास रखने वाला व्यक्ति बताया और कहा कि मारवात ने उस पर हमला किया। इस मामले को अफनान ने पीटीआई और इमरान के लिए एक सबक बताया और कहा कि वो कभी भी शेप में नहीं आएंगे और न ही बड़े और ब्लैक सनग्लासेज़ पहनेंगे। अफनान ने इस लाइन से इनडायरेक्टली यह कहा कि इमरान और उनकी पार्टी फिर से कभी भी सत्ता में नहीं आएंगे।