इज़रायल की सेना ने गलती से 3 इज़रायली बंधकों को मारा
युद्ध के दौरान इज़रायली सेना जमकर हमले कर रही है। इसी दौरान इज़रायली सेना से एक गलती हो गई और उन्होंने 3 इज़रायली बंधकों को गोली मारकर जान ले ली। इज़रायली सेना को यह पता नहीं था कि तीनों इज़रायली बंधक थे। इज़रायली सेना ने गलती से तीनों को खतरा समझकर मार दिया। यह घटना शेजैया (Shejaiya) में हुई।
जताया शोक
इज़रायली सेना ने गलती से इज़रायली बंधकों को मारने की घटना पर शौक जताया है। साथ ही पीड़ितों के परिवारों के प्रति सांत्वना भी व्यक्ति की।