इससे पहले भारतीय वायु सेना मलेशिया में आयोजित लीमा-2019 और दुबई एयर शो-2021 में अपनी ताकत का प्रदर्शन कर चुकी है। इन शो में भारतीय वायु सेना ने प्रतिभागी बनकर अपने स्वदेशी विमानों का प्रदर्शन किया था और आसमान में अपनी ताकत दिखाई थी।
दरअसल स्वदेशी तेजस विमान सिंगल इंजन और बहु-भूमिका वाला अत्यंत फुर्तीला सुपरसोनिक लड़ाकू विमान है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने इस लड़ाकू विमान का निर्माण किया है। लाइट कॉम्बैट विमान तेजस हवाई क्षेत्र के साथ उच्च खतरे की स्थितियों में भी लड़ने में कारगर है। यह मुख्य रूप से हवाई युद्ध में काम आने वाला विमान है।
ये आठ से नौ टन तक बोझ उठा सकते हैं। ये 52 हजार की फीट तक उड़ सकते हैं। इसके अलावा ये ध्वनि की गति यानी मैक 1.6 से लेकर 1.8 तक की तेजी से उड़ सकते हैं। तेजस दूर से ही दुश्मन के विमान पर अटैक करने में सक्षम है। ये दुश्मन के रडार को चकमा देने की क्षमता रखता है।