करमबीर कांग ने बताया कि आतंकी हमले में लोगों को बचाने के लिए हमारी कंपनी और कर्मचारियों की दुनिया भर में तारिफ की गई। हमने न्याय पाने की कोशिश में 14 लंबे व दर्दनाक साल बिताए हैं। आज में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से न्याय पाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान करता हूं, हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आतंकवादियों के लिए कोई पनाहगाह न हो ताकि इस जघन्य अपराध को जड़ से खत्म किया जा सके। हमने आतंकी हमले के 21 दिन बाद फिर से ताज होटल को खोला, जिसे आतंकियों ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया था।
आतंकी हमले में साहस दिखाने के लिए फ्रांस के उस समय के राष्ट्रपति निरोलस सरकोजी ने करमबीर कांग को’ऑफिसर ऑफ नेशनल ऑर्डर ऑफ मेरिट’ पदक देकर सम्मानित किया था। आतंकी हमले के दौरान मौजूद सैकड़ों अतिथियों में फ्रांस के भी नागरिक थे, जिसकी ताज के कर्मचारियों ने रक्षा की थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ताज होटल के मालिक रतन टाटा ने आतंकी हमले के बाद जब करमबीर कांग से मिले तो उन्होंने बताया कि मुझे इससे कितना दुख हुआ है तो कांग ने कहा कि सर हम ताज को पहले की तरह बनाने जा रहे हैं, जिसे सुन कर रतन टाटा हैरान रह गए।