तेल अवीव में सैंकड़ों लोगों ने निकाली रैली
इज़रायली शहर तेल अवीव (Tel Aviv) में सैंकड़ों लोगों ने पिछली रात रैली निकाली। इन सभी लोगों की मांग गाज़ा में सीज़फायर लगाने की है। सभी लोगों गाज़ा में लोगों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ हैं और रैली निकालकर इन्होंने हिंसा को बंद करने की मांग उठाई।