विदेश

स्वतंत्रता दिवस के दिन सरकारी इमारतों पर खौफनाक आतंकी हमला

Pakistan : आतंकवादियों ने मुख्य रूप से जमरूद और बारा क्षेत्रों के पुलिस स्टेशनों और सरकारी कार्यालयों को निशाना बनाया।

नई दिल्लीAug 14, 2024 / 03:59 pm

Anand Mani Tripathi

पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस के दिन 14 अगस्त को, खैबर पख्तूनख्वा के खैबर जनजातीय जिले में चार स्थानों पर सरकारी इमारतों और पुलिस स्टेशनों पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमले किये और गोलाबारी की। मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई की जिससे कोई हताहत नहीं हुआ और आतंकवादी भागने के लिए मजबूर हो गये। सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों ने मुख्य रूप से जमरूद और बारा क्षेत्रों के पुलिस स्टेशनों और सरकारी कार्यालयों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा,“ आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों और हथगोलों का इस्तेमाल किया लेकिन फ्रंटियर कोर (एफसी) द्वारा पलटवार करने से हमलावर पीछे हट गए। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है।”

Hindi News / World / स्वतंत्रता दिवस के दिन सरकारी इमारतों पर खौफनाक आतंकी हमला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.