रोड एक्सीडेंट्स के मामले आए दिन ही दुनियाभर में ही सामने आते रहते हैं। रोड एक्सीडेंट्स की वजह से हर साल कई लोगों की मौत हो जाती हैं और कई लोग इन हादसों में घायल हो जाते हैं। रोड एक्सीडेंट्स की सबसे बड़ी वजह लापरवाही होती है। रोड एक्सीडेंट का एक मामला सोमवार को नाइजीरिया (NIgeria) में सामने आया है। यह हादसा नाइजीरिया के ओयो (Oyo) राज्य के इबादान (Ibadan) शहर के अमुलोको (Amuloko) इलाके में हुआ, जब दो भारी ट्रकों, दो ट्राईसाइकिल्स और एक मिनीबस में एक के बाद एक टक्कर हुई। इस रोड एक्सीडेंट की वजह से ट्रैफिक जाम भी लग गया।
6 लोगों की मौतनाइजीरिया के ओयो राज्य के इबादान शहर में हुए इस रोड एक्सीडेंट में 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों के शवों को मुर्दाघर में रखवाया गया है।
5 लोग घायलइस हादसे में 5 लोग घायल भी हो गए हैं। घायलों को मौके पर मौजूद लोगों ने इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामले की जांच शुरूनाइजीरिया में दो भारी ट्रकों, दो ट्राईसाइकिल्स और एक मिनीबस का एक्सीडेंट किस वजह से हुआ, इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है। हालांकि मामले की जांच शुरू हो गई है।