दुनियाभर में आए दिन ही रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते रहते हैं। कहीं न कहीं अक्सर ही रोड एक्सीडेंट्स होते रहते हैं। इसी तरह का एक हादसा अब तुर्की (Turkey) में हुआ है। तुर्की के अक्सराय (Aksaray) प्रांत के असिपिनार (Acıpınar) गांव के पास एक हाईवे पर आज, शुक्रवार, 18 अक्टूबर को यह हादसा हुआ, जब पर्यटकों के ले जा रही बस अचानक से पलट गई। बस में 52 लोग थे। जानकारी के अनुसार बस बालिकेसिर (Balikesir) से कप्पाडोसिया (Cappadocia) जा रही थी और उसमें जापानी पर्यटक सवार थे।
6 लोगों की मौततुर्की के अक्सराय प्रांत के असिपिनार गांव के पास आज हुए बस एक्सीडेंट में 6 पर्यटकों की मौत हो गई। कुछ लोगों की मौत तो मौके पर ही हो गई, तो कुछ ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में और कुछ ने अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली।
25 लोग घायलइस हादसे में 25 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
मामले की जांच शुरूलोकल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। अब तक इस एक्सीडेंट के सही कारण के बारे में नहीं पता चला है, लेकिन जानकारी के अनुसार बस ड्राइवर के कंट्रोल खोने से बस बेकाबू हो गई और उसका एक्सीडेंट हो गया। हालांकि ड्राइवर का कंट्रोल बस से किस वजह से छूटा, इस बारे में अभी पता लगाने की कोशिश की जा रही है।