विदेश

Holiday: बाढ़ के चलते छुट्टी घोषित, 50 स्कूल अस्थायी रूप से बंद

Loas News: तूफान के कारण भारी बारिश हुई, जिससे नदियां उफान पर आ गईं और पड़ोसी तथा निचले इलाकों में पानी भर गया।

नई दिल्लीSep 30, 2024 / 09:04 pm

Anish Shekhar

उत्तरी लाओस के लुआंग नामथा प्रांत में भीषण बाढ़ के कारण 50 स्कूल अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं, जिससे प्रांत के लगभग 6,000 शिक्षक और छात्र प्रभावित हुए हैं। लाओस राष्ट्रीय रेडियो ने सोमवार को बताया कि बाढ़ के पानी ने इमारतों और उपकरणों को तबाह कर दिया है। स्थानीय अधिकारी और स्वयंसेवक स्कूलों की सफाई और नुकसान की मरम्मत के लिए काम कर रहे हैं तथा उन उपकरणों को बदलने की योजना बना रहे हैं जो अब उपयोग के लायक नहीं हैं।
लाओस में सितंबर के शुरुआत से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। साथ ही कई प्रांत तूफान यागी से भी प्रभावित हुए हैं। आपदा में लुआंग नामथा प्रांत सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, तूफान के कारण भारी बारिश हुई, जिससे नदियां उफान पर आ गईं और पड़ोसी तथा निचले इलाकों में पानी भर गया। बता दें कि लाओस में सिर्फ तूफान ने ही नहीं दहशत मचाई है। वहां भारी बारिश के कारण बाढ़ भी आई हुई है। आपदा से घर, अस्पताल, सड़कें, जलाशय, पुल और कृषि भूमि जलमग्न हो गई है।
मवेशियों की भी हानि हुई। बता दें कि लाओस की राजधानी वियनतियाने के कुछ जिलों सहित जायबौरी, बोकेओ, औडोम्क्से, हुआफान और लुआंग प्राबांग प्रांतों में बाढ़ आई है। इस बीच, लाओस के मौसम विभाग ने निचले इलाकों में रहने वाले अधिकारियों और निवासियों को सतर्क रहने तथा बाढ़ के लिए तैयार रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को पानी बढ़ने के जोखिम के प्रति हर समय सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

Hindi News / world / Holiday: बाढ़ के चलते छुट्टी घोषित, 50 स्कूल अस्थायी रूप से बंद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.