Latest NRI News in Hindi : विदेश में रहने के बावजूद भारतीय मूल ( Indian Diaspora) के लोगों में अपने देश और कल्चर के प्रति बहुत सम्मान है। अमरीका में इस्कॉन मंदिर ( Iscon Temple) में मनाई जाने वाली होली वृंदावन की याद दिलाती है। अमरीका में भी लोग खुल कर होली खेलते (Khul-Ke-Khelo-Holi ) हैं।अमरीका में रह रहीं भारतवंशी साहित्यकार डॉ. अनिता कपूर ( Dr. Anita Kapoor) ने बताया कि अमरीका में भी होली का त्योहार ( Holi festival in America )उमंग और उल्लास से मनाया जाता है। अमरीका के सभी शहरों में जहाँ-जहाँ भारतवासी बसे हैं, वहाँ सभी धर्मों और जातियों के उत्सव खूब धूमधाम से मनाए जाते हैं जिसमें होली का त्योहार प्रमुख है, यहां होली व्यापक रूप में मनाई जाती है। कैलिफॉर्निया के फ्रेमॉंट शहर के में मंदिर में तो होली की छटा ही निराली होती है।
…