विदेश

हिजबुल्लाह को ‘ट्रिपल अटैक’! 3 दिनों में मारे गए 3 बड़े नेता, सीनियर लीडर अली कराकी को भी इजरायल ने उड़ाया  

Israel Hezbollah: हिजबुल्लाह के सुप्रीम लीडर हसन नसरल्लाह के बाद इजरायल ने सीनियर कमांडर नाबिल काउक और अब सीनियर नेता अली कराकी को भी मौत के घाट उतार दिया है। हिजबुल्लाह ने अपने सीनियर नेता अली कराकी की मौत की पुष्टि कर दी है।

नई दिल्लीSep 30, 2024 / 01:36 pm

Jyoti Sharma

Hezbollah senior leader Ali Karaki

Israel Hezbollah: हिजबुल्लाह को तीन दिनों में ट्रिपल अटैक मिल गया है। हिजबुल्लाह ने अब अपने एक और सीनियर नेता अली कराकी की इजरायली एयर स्ट्राइक (Air Strike) में मारे जाने की खबर की पुष्टि कर दी है। हिज्बुल्लाह ने कहा है कि उसके मुख्य नेता सैयद हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) के अलावा, नाबिल काउक और उसके एक और वरिष्ठ नेता अली कराकी (Ali Karaki) भी इजरायली हवाई हमलों में मारे गए हैं। ये हमले लेबनान के बेरूत के दक्षिणी इलाकों में हुए थे। कराकी दक्षिणी मोर्चे (Lebanon) के प्रमुख थे। 

जिस हमले में मारा गया नसरल्लाह, इसी में कराकी की मौत

रविवार को हिज्बुल्लाह ने एक बयान में कहा कि कराकी अपने कुछ जिहादी साथियों के साथ दुश्मन के हवाई हमले में मारे गए। इसी में हिज्बुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरल्लाह भी मारे गए थे। उधर इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने रविवार को दावा किया था कि उन्होंने हिज्बुल्लाह के सुरक्षा प्रमुख नबील काउक को शनिवार के एक हवाई हमले में मार दिया है। हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि यह हमला कहां हुआ।
IDF ने कहा कि काउक हिज्बुल्लाह के शीर्ष नेताओं में से एक थे और वे हाल ही में इजरायल और उसके नागरिकों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने में लगे हुए थे। बता दें कि शुक्रवार शाम को, इजराइली लड़ाकू विमानों ने बेरूत के दक्षिणी उपनगर दाहिया में हिज्बुल्लाह के मुख्यालय पर हमला किया, जिसमें नसरल्लाह और संगठन के कुछ अन्य कमांडर मारे गए। ये जानकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने दी है।

वैश्विक आतंकी काउक की भी मौत

अक्टूबर 2020 में अमेरिका ने काउक को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था। अमेरिका ने कहा कि काउक ने हिज्बुल्लाह की ओर से मृत हिज्बुल्लाह आतंकवादियों और ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर कासिम सुलेमानी (जो जनवरी 2020 में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए थे) के लिए आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था।
इन हमलों ने कई रिहायशी इमारतों को तहस-नहस कर दिया, जिसमें कम से कम छह लोग मारे गए, 91 लोग घायल हुए और इलाके में भारी तबाही हुई। यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी। ये हमले इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच जारी संघर्ष में ताजा घटनाक्रम हैं। इसकी शुरुआत 8 अक्टूबर 2023 हुई थी, जब हिज्बुल्लाह ने हमास के समर्थन में इजरायल पर रॉकेट दागे थे। जिसके जवाब में इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में तोपखाने और हवाई हमले किए थे।
ये भी पढ़ें- इजरायल ने अब हूती विद्रोहियों पर की एयर स्ट्राइक, 4 की मौत, 49 घायल

ये भी पढ़ें- लेबनान हमले का बदला लेगा ईरान! UN में दुनिया के सामने इजरायल को लेकर किया ये बड़ा ऐलान

संबंधित विषय:

Hindi News / world / हिजबुल्लाह को ‘ट्रिपल अटैक’! 3 दिनों में मारे गए 3 बड़े नेता, सीनियर लीडर अली कराकी को भी इजरायल ने उड़ाया  

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.