विदेश

हिज़बुल्लाह लीडर ने किया इज़रायल के खिलाफ जीत का दावा

Israel-Hezbollah Conflict: लेबनान में सीज़फायर के बाद हिज़बुल्लाह लीडर नईम कासिम ने एक बड़ी बात कह दी है। क्या कहा हिज़बुल्लाह लीडर ने युद्ध-विराम के बाद? आइए जानते हैं।

नई दिल्लीNov 30, 2024 / 05:32 pm

Tanay Mishra

Naim Qassem

इज़रायल (Israel) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के बीच पिछले साल से चल रही जंग अब रुक गई है। लेबनान में सीज़फायर लागू हो गया है। दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते में 60 दिनों के युद्ध-विराम का आह्वान किया गया है, लेकिन इसे स्थायी रखने का लक्ष्य है। कई देशों ने युद्ध-विराम के इस फैसले का स्वागत किया है। लेबनान की सरकार के लिए भी यह राहत की बात है। इसी बीच हिज़बुल्लाह के लीडर नईम कासिम (Naim Qassem) ने इस बारे में बड़ी बात कह दी है।

कासिम ने किया इज़रायल के खिलाफ जीत का दावा

कासिम ने दावा किया है कि इज़रायल के खिलाफ हिज़बुल्लाह की जीत हुई है। कासिम ने कहा कि इज़रायल ने हिज़बुल्लाह को खत्म करने और उनके प्रतिरोध आंदोलन को कमज़ोर करने की पूरी कोशिश की, लेकिन इसमें कामयाब नहीं हो सका। कासिम ने सीज़फायर के बाद अपने पहले टीवी इंटरव्यू में यह बात कही। कासिम ने कहा कि 64 दिन पहले जब इज़रायली हमले तेज़ हुए, तब पहले 10 दिन हिज़बुल्लाह भ्रम में रहा, लेकिन उसके बाद हिज़बुल्लाह ने सपनी शक्ति हासिल की और संगठित हुआ और इज़रायल के खिलाफ घरेलू मोर्चे पर जंग छेड़ दी। कासिम ने कहा कि युद्ध-विराम समझौता कोई संधि या नया समझौता नहीं है, बल्कि संयुक्त राष्ट्र संकल्प 1701 को लागू करने के लिए एक रूपरेखा है। इस इंटरव्यू में कासिम ने यह भी साफ कर दिया कि फिलिस्तीनियों के लिए उनका समर्थन जारी रहेगा।

पलटा हिज़बुल्लाह

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इज़रायली हमलों से हिज़बुल्लाह की स्थिति इतनी कमज़ोर हो गई थी कि वो युद्ध-विराम की शर्तों को मानने के लिए तैयार था। इज़रायली हमलों में हिज़बुल्लाह के लंबे समय तक रहे चीफ हसन नसरल्लाह, दो नए चीफ, कई कमांडर और कई आतंकी ढेर हो गए। हिज़बुल्लाह के कई ठिकाने तबाह हो गए। इज़रायली हमलों में हिज़बुल्लाह लगभग बर्बाद हो गया है। हालांकि सीज़फायर के बाद अब हिज़बुल्लाह पलट गया और इसे इज़रायल के खिलाफ अपनी जीत बता रहा है।

यह भी पढ़ें

विदेश जाने से पहले चैक करें पासपोर्ट से जुडी यह अहम डिटेल, चूक पड़ सकती है भारी

संबंधित विषय:

Hindi News / world / हिज़बुल्लाह लीडर ने किया इज़रायल के खिलाफ जीत का दावा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.