Israel-Hezbollah Conflict: लेबनान में सीज़फायर के बाद हिज़बुल्लाह लीडर नईम कासिम ने एक बड़ी बात कह दी है। क्या कहा हिज़बुल्लाह लीडर ने युद्ध-विराम के बाद? आइए जानते हैं।
नई दिल्ली•Nov 30, 2024 / 05:32 pm•
Tanay Mishra
Naim Qassem
इज़रायल (Israel) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के बीच पिछले साल से चल रही जंग अब रुक गई है। लेबनान में सीज़फायर लागू हो गया है। दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते में 60 दिनों के युद्ध-विराम का आह्वान किया गया है, लेकिन इसे स्थायी रखने का लक्ष्य है। कई देशों ने युद्ध-विराम के इस फैसले का स्वागत किया है। लेबनान की सरकार के लिए भी यह राहत की बात है। इसी बीच हिज़बुल्लाह के लीडर नईम कासिम (Naim Qassem) ने इस बारे में बड़ी बात कह दी है।
Hindi News / world / हिज़बुल्लाह लीडर ने किया इज़रायल के खिलाफ जीत का दावा