साउथ अमरीका में हीटवेव अलर्ट
साउथ अमरीका में इस हफ्ते भी लोगों को भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली। टेक्सास (Texas) और फ्लोरिडा (Florida) में इस भीषण गर्मी का सबसे ज़्यादा असर पड़ने वाला है। अमरीका की नेशनल वेदर सर्विस (National Weather Service) ने साउथ अमरीका के लिए हीटवेव अलर्ट जारी कर दिया है। इतना ही नहीं, कुछ वेस्टर्न राज्यों पर भी इस भीषण गर्मी का असर पड़ेगा। इनमें कैलिफोर्निया (California), एरिज़ोना (Arizona), नेवाडा (Nevada) और न्यू मैक्सिको (New Mexico) भी शामिल हैं।
5 करोड़ से ज़्यादा अमरीकी होंगे परेशान
साउथ अमरीका में पड़ने वाली इस हीटवेव की वजह से 5 करोड़ से ज़्यादा अमरीकियों के हाल बेहाल होंगे।
गर्मी पड़ रही है लोगों की जान पर भारी
साउथ अमरीका में भीषण गर्मी का कहर इतना ज़्यादा है, कि अब यह लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। गर्मी की वजह से इस साल अमरीका में रिकॉर्ड मौतें देखने को मिल रही हैं।