विदेश

जर्मनी का हैम्बर्ग एयरपोर्ट फिर से पूरी तरह खुला, जानिए किस वजह से करना पड़ा था बंद

Hamburg Airport Status: जर्मनी का हैम्बर्ग एयरपोर्ट आज फिर से पूरी तरह खुल गया है। पर आखिर इसे बंद करने की क्या वजह रही? आइए जानते हैं।

Nov 06, 2023 / 11:36 am

Tanay Mishra

Hamburg Airport

जर्मनी (Germany) के मुख्य एयरपोर्ट्स में हैम्बर्ग एयरपोर्ट का नाम भी शामिल है। जैसा कि नाम से ही साफ होता है, यह एयरपोर्ट जर्मनी के हैम्बर्ग (Hamburg) शहर में स्थित है। हैम्बर्ग एयरपोर्ट को शनिवार की रात बंद कर दिया गया था। इस वजह से उड़ानों को भी रद्द करना पड़ा और एयरपोर्ट पर अपनी उड़ानों का इंतज़ार कर रहे यात्रियों को भी सुरक्षित रूप से होटलों में शिफ्ट करना पड़ा। रद्द उड़ानों में डोमेस्टिक के साथ इंटरनेशनल उड़ानें भी शामिल थी। पर आज हैम्बर्ग एयरपोर्ट आज फिर से पूरी तरह खुल गया है। हालांकि कुछ उड़ानों को कल ही शुरू कर दिया गया था, पर आज ज़्यादातर उड़ानें पहले की ही तरह सामान्य तौर पर शुरू हो जाएंगी।


किस वजह से करना पड़ा था हैम्बर्ग एयरपोर्ट को बंद?

जर्मनी के हैम्बर्ग एयरपोर्ट को शनिवार की रात बंद करना पड़ा था। शनिवार की रात हैम्बर्ग एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को चौंका दिया। दरअसल शनिवार की रात लोकल समयानुसार करीब 10 बजे बंदूको के साथ एक 35 वर्षीय आदमी हैम्बर्ग एयरपोर्ट के टरमैक पर अपनी कार में सिक्योरिटी बैरियर्स को तोड़ते हुए घुस गया। कार में उसके साथ उसकी 4 साल की बच्ची भी थी। आदमी ने कार को एक प्लेन के बीचे पार्क किया और फिर कार से निकलकर पहले हवा में दो बार गोलीबारी की। उसके बाद उसने अपनी कार से जलती बोतलें निकालकर फेंकी जिससे वहाँ आग लग गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वहाँ खड़े विमान से सभी यात्रियों को सुरक्षित टनल के ज़रिए विमान से बाहर निकाल लिया गया और एयरपोर्ट पर मौजूद सभी लोगों को एयरपोर्ट से होटलों में शिफ्ट कर दिया गया।


18 घंटे बाद शांत हुआ मामला

एयरपोर्ट पर हंगामा करने वाले आदमी ने किसी पर हमला करने की कोशिश नहीं की। रविवार की दोपहर करीब 18 घंटे बाद मामला शांत हुआ। एक मनोचिकित्सक ने लगातार उस आदमी से बात की और उसे शांत किया। इसके बाद वह एयरपोर्ट टरमैक छोड़कर चला गया, पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि उसने गिरफ्तारी का विरोध नहीं किया।

आरोपी ने किस वजह से उठाया कदम?

जानकारी के अनुसार आदमी की अपनी पत्नी से नहीं बन रही थी। साथ ही वह अपनी बेटी की कस्टडी भी चाहता था पर उसकी पत्नी इसके खिलाफ थी। इसी वजह से वह अपनी बेटी को लेकर एयरपोर्ट चला गया जहाँ से वह तुर्की जाने का प्लान बना रहा था। उसकी पत्नी ने भी उसकी शिकायत की थी कि वह बेटी को लेकर भाग गया है।

यह भी पढ़ें

इज़रायली सेना का गाज़ा के अल-मगाज़ी शरणार्थी शिविर पर हमला, 52 लोगों की मौत



Hindi News / world / जर्मनी का हैम्बर्ग एयरपोर्ट फिर से पूरी तरह खुला, जानिए किस वजह से करना पड़ा था बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.