हमास के आतंकी बॉर्डर पर कर आए और कर दिया हमला
इज़रायली सेना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो एक हमास आतंकी के शरीर पर लगे बॉडी कैमरे से रिकॉर्ड किया गया है। इस वीडियो में बाइक और पिकअप ट्रक्स पर कुछ हमास आतंकी इज़रायल की बॉर्डर की दीवार में लगी बाड़ेबंदी को छेद के ज़रिए पार करते हुए इज़रायल में घुस जाते हैं। उसके बाद ये आतंकी एक आवासीय इलाके में घुस जाते हैं और गोलीबारी शुरू कर देते हैं। आतंकी घरों और एम्बुलेंस पर तो गोलीबारी करते हैं ही, साथ ही एक घर में घुसकर एक इज़रायली की भी गोली मारकर हत्या कर देते हैं।
इज़रायली सेना ने किया ढेर
हमास का वह आतंकी, जो गोलीबारी कर रहा था और बॉडी कैमरे के ज़रिए सब कुछ रिकॉर्ड कर रहा था, उसे इज़रायली सेना ने गोली मारकर ढेर कर दिया। इज़रायली सेना की गोली लगने से हमास आतंकी दर्द से कराहते हुए नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो नीचे देखा जा सकता है।