इजरायल और हमास ने क्या कहा?
इजरायल की मीडिया द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक हमास ने बंदियों को रिहा करने को कह दिया लेकिन ये बताने से इनकार कर दिया है कौन से बंदी जिंदा है और कौन मर चुके हैं। अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक हमास के एक अधिकारी के हवाले से ये दावा किए जाने के बाद कि हमास ने ऐसी लिस्ट इजरायल को दे दी है लेकिन कुछ देर बाद ही इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Natanyahu) के कार्यालय ने इस खबर का खंडन कर दिया कि और कहा कि “फिलहाल, हमास ने बंधकों की कोई सूची इजरायल को नहीं दी है।” समाचार एजेंसी ने बाद में कहा कि हमास अधिकारी ने आउटलेट को बंधकों की लिस्ट की एक कॉपी दी थी, जिसमें 34 बंधकों के नाम थे। इन्हें वो इजरायल के साथ किसी भी संभावित युद्धविराम समझौते में रिहा करने के लिए सहमत हुआ था। हालांकि, रिपोर्ट में ये नहीं बताया कि उस लिस्ट में किसके नाम थे।
आखिर सच क्या है?
हमास के इजरायली बंधकों को रिहा करने के दावे के बाद कई मीडिया संस्थानों ने इस पर अपनी कई रिपोर्ट्स पेश कर दी, जिसमें हमास और इजरायल के बीच शेयर की गई लिस्ट के बीच इस विरोधाभास को साफ किया गया। इन रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हमास ने बंधकों के नामों की सूची देने के बजाय, ये संकेत दिया था कि कई महीने पहले इजरायल की भेजी गई 34 नामों की लिस्ट उसे स्वीकार्य है। लेकिन इजरायल ने इस लिस्ट को अधूरा माना और आगे इस पर कोई बात नहीं बनी। रिपोर्ट में एक वरिष्ठ इज़रायली अधिकारी का हवाला देते हुए बताया कि हमास ने इजरायली बंधकों की रिहाई के बदले में उतनी ही संख्या में फिलिस्तीनी सुरक्षा बंधकों की संख्या बताने से इनकार कर दिया कि कौन जिंदा है और कौन नहीं। हमास और इजरायल ने अपने-अपने कैदियों की अदला-बदली को लेकर इजरायल ने जो अपने बंधकों लिस्ट दी थी उसमें से हमास ने 34 लोगों को छोड़ने के लिए कह दिया था। लेकिन ये भी कहा गया था कि हमास को उसकी स्थिति निर्धारित करने के लिए समय चाहिए।
हमास ने 19 साल की इजरायली बंधक का वीडियो जारी किया
इधर हमास ने गाज़ा में बंधक बनाकर लाई गई 19 साल की एक लड़की का वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में ये बंधक लड़की कह रही है कि वो 450 से भी ज्यादा दिनों से यहां पर कैद में है। लड़की का नाम अलबाग है। इस वीडियो में अलबाग पूरी तरह से हताशा में दिखाई दे रही है। इधर इस वीडियो को जब अलबाग के परिवार ने देखा तो वो पूरी तरह टूट गया। अलबाग की मां ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से उनकी बेटी को छुड़ाने की अपील की है। लड़की की मां ने कहा कि ये वीडियो ऐसा है कि वो इसे देख नहीं पा रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि ये वो लड़की है नहीं जो हमारी बेटी है, ये वो नहीं है जिसे हम जानते हैं। बंधक की मां की अपील के बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने अपना बयान जारी किया और आश्वासन दिया कि इजरायल की सरकार बंधकों की सुरक्षित रिहाई को लेकर भरकस कोशिश कर रही है। इन बंधकों को कोई नुकसान हुआ तो उस शख्स और उसके संगठन से इजरायल सख्ती से निपटेगा।