अहमद सियाम को किया ढेर
इज़रायली सेना ने आज हमास के एक मुख्य कमांडर अहमद सियाम को ढेर कर दिया है। सियाम हमास के अल-फुरकान ब्रिगेड में नासिर अल-रदवान कंपनी का कमांडर था जिसने गाजे के रान्तिसी अस्पताल में 1,000 गाज़ावासियों को बंधक बना रखा था और उन्हें दक्षिण की ओर जाने से रोक रहा था।