scriptइज़रायली सेना को मिली बड़ी कामयाबी, हमास के मुख्य कमांडर अहमद सियाम को किया ढेर | Hamas commander Ahmed Siam killed by Israel army | Patrika News
विदेश

इज़रायली सेना को मिली बड़ी कामयाबी, हमास के मुख्य कमांडर अहमद सियाम को किया ढेर

Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच आज इज़रायली सेना को बड़ी कामयाबी मिली है।

Nov 11, 2023 / 05:01 pm

Tanay Mishra

ahmed_siam.jpg

Ahmed Siam

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रहे युद्ध को एक महीने से भी ज़्यादा समय हो चुका है और अभी भी यह यह युद्ध जारी है। इस युद्ध में इज़रायल और गाज़ा के 12,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है जिनमें 1,400 से ज़्यादा इज़रायली और 11,000 से ज़्यादा गाज़ा के लोग हैं। गाज़ा में जो लोग मारे गए हैं उनमें हमास के आतंकियों से कई ज़्यादा निर्दोष फिलिस्तीनी हैं। इज़रायली सेना की कार्रवाई अभी भी जारी है और वो हमास के ठिकानों को निशाना बनाने के साथ ही गाज़ा पर भी हमले कर रही है। आज इज़रायली सेना को एक बड़ी कामयाबी मिली है।


अहमद सियाम को किया ढेर

इज़रायली सेना ने आज हमास के एक मुख्य कमांडर अहमद सियाम को ढेर कर दिया है। सियाम हमास के अल-फुरकान ब्रिगेड में नासिर अल-रदवान कंपनी का कमांडर था जिसने गाजे के रान्तिसी अस्पताल में 1,000 गाज़ावासियों को बंधक बना रखा था और उन्हें दक्षिण की ओर जाने से रोक रहा था।

Hindi News / world / इज़रायली सेना को मिली बड़ी कामयाबी, हमास के मुख्य कमांडर अहमद सियाम को किया ढेर

ट्रेंडिंग वीडियो