विदेश

इजरायली हमले में मारा गया हमास का एक और सीनियर लीडर, IDF का बड़ा दावा 

Israel Hamas War: हमास के मारे जा रहे बड़े-बड़े आतंकियों में एक और नाम जुड़ गया है। मारे गए इस समर अबू दक्का है। ये हमास का एरिअल चीफ लीडर था। इजरायली सेना ने ये बड़ा दावा किया है।

नई दिल्लीOct 15, 2024 / 10:39 am

Jyoti Sharma

Hamas aerial unit chief killed in Israeli attack

Israel Hamas War: इजरायली सैन्य और सुरक्षा एजेंसी ने कहा है कि गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमले में हमास की हवाई इकाई के प्रमुख की मौत हो गई है। इजरायल की सेना और घरेलू सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने एक संयुक्त बयान में इसकी जानकारी दी। शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक सितंबर में युद्धक विमानों द्वारा किए गए हमले में हमास के हवाई अभियान के प्रमुख समर अबू दक्का की मौत हो गई।

7 अक्टूबर वाले हमले में था शामिल

बयान के अनुसार, अबू दक्का कई ड्रोन हमलों में शामिल था और हमास के हवाई अभियान में केंद्रीय भूमिका निभाता था। पिछले साल एरियल यूनिट प्रमुख असिम अबू रकाबा के मारे जाने के बाद दक्का को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इजरायली सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि अबू दक्का 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल के खिलाफ हुए हमले में भी शामिल था। कथित तौर पर उसने दक्षिणी इजरायल में हमास के पैराग्लाइडर और ड्रोन अटैक यूनिट टीम को लीड किया था। उस दिन अचानक0 हुए अटैक में 1,200 मौतें हुई थीं। जिसके बाद गाजा में जंग के हालात बने।

अब तक 42 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए

गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को एक बयान में जानकारी दी है कि गाजा पर इजरायली हमलों में अब तक 42,289 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
ये भी पढ़ें- ट्रूडो की हिमाकत पर भारत का करारा जवाब, कनाडा के 6 राजनयिकों को हटाया, उच्चायुक्त को बुलाया वापस

ये भी पढ़ें- हिजबुल्लाह का इजरायल पर सबसे बड़ा हमला, खाना खाते सैनिकों पर दागी मिसाइल, 4 की मौत, 58 घायल

संबंधित विषय:

Hindi News / world / इजरायली हमले में मारा गया हमास का एक और सीनियर लीडर, IDF का बड़ा दावा 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.