विदेश

26/11 मुंबई हमले में शामिल लश्कर आतंकी हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की मौत 

Abdul Rehman Makki death: आतंकी मक्की को 15 मई 2019 को पाकिस्तान सरकार ने गिरफ़्तार किया था। 2020 में एक पाकिस्तानी अदालत ने मक्की को आतंकवाद के वित्तपोषण का दोषी ठहराया और उसे जेल की सज़ा सुनाई।

नई दिल्लीDec 27, 2024 / 03:13 pm

Jyoti Sharma

Hafiz Abdul Rehman Makki involved in 26 November Mumbai attack dies in Pakistan

Abdul Rehman Makki death: 26/11 के मुंबई हमलों में शामिल आतंकवादी हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की हार्ट अटैक के बाद मौत हो गई है। पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया समा टीवी ने इस बात की जानकारी दी। मक्की का अस्पताल में इलाज चल रहा था। मक्की लश्कर प्रमुख हाफिज मुहम्मद सईद (Hafiz Saeed) का बहनोई है। मक्की ने लश्कर-ए-तैयबा, अमेरिका के नामित एक आतंकी संगठन (FTO) के भीतर कई नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाई थीं। उन्होंने लश्कर के संचालन के लिए फंड जुटाने में भी भूमिका निभाई थीं। 
मक्की का जन्म 10 दिसंबर, 1954 (वैकल्पिक रूप से 1948) में हुआ था। आतंकी मक्की आतंकी वारदातों के लिए पैसे जुटाने, युवाओं को हिंसा के लिए भर्ती करने और कट्टरपंथी बनाने, खासकर भारत में जम्मू और कश्मीर में हमलों की योजना बनाने में शामिल रहता था। 

अमेरिका ने वैश्विक आतंकी किया घोषित

4 नवंबर 2010 को, अमेरिका ने मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया। वहीं भारत की तरफ से कहा गया था कि मक्की ने 7 मई, 2006 को ओडियन थिएटर, आरटीसी क्रॉस रोड, चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन, हैदराबाद के अंदर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस विस्फोट की निगरानी की थी जिसमें 4 लोग घायल हो गए थे।
बता दें कि मक्की को 15 मई 2019 को पाकिस्तान सरकार ने गिरफ़्तार किया था और वो लाहौर में नज़रबंद था। 2020 में एक पाकिस्तानी अदालत ने मक्की को आतंकवाद के वित्तपोषण का दोषी ठहराया और उसे जेल की सज़ा सुनाई। 
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों से सेना की मुठभेड़, कमांडर समेत 15 आतंकवादी ढेर

Hindi News / world / 26/11 मुंबई हमले में शामिल लश्कर आतंकी हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की मौत 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.