मक्की का जन्म 10 दिसंबर, 1954 (वैकल्पिक रूप से 1948) में हुआ था। आतंकी मक्की आतंकी वारदातों के लिए पैसे जुटाने, युवाओं को हिंसा के लिए भर्ती करने और कट्टरपंथी बनाने, खासकर भारत में जम्मू और कश्मीर में हमलों की योजना बनाने में शामिल रहता था।
अमेरिका ने वैश्विक आतंकी किया घोषित
4 नवंबर 2010 को, अमेरिका ने मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया। वहीं भारत की तरफ से कहा गया था कि मक्की ने 7 मई, 2006 को ओडियन थिएटर, आरटीसी क्रॉस रोड, चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन, हैदराबाद के अंदर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस विस्फोट की निगरानी की थी जिसमें 4 लोग घायल हो गए थे। बता दें कि मक्की को 15 मई 2019 को पाकिस्तान सरकार ने गिरफ़्तार किया था और वो लाहौर में नज़रबंद था। 2020 में एक पाकिस्तानी अदालत ने मक्की को आतंकवाद के वित्तपोषण का दोषी ठहराया और उसे जेल की सज़ा सुनाई।