ये वीडियो पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हैदराबाद का बताया जा रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक विमान आसमान में उड़ रहा है और कुछ देर बाद इस विमान से नोटों की बारिश होने लगती है। कहा जा रहा है कि इस लड़के के पिता ने ये प्लेन किराए पर लिया और उसी से दुल्हन के घर पर ये लाखों रुपए भेजे हैं।
दुल्हन के पिता की फरमाइश…
ये वीडियो अमलका नाम के X अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस अकाउंट की प्रोफाइल एक महिला की है। इस पोस्ट को उर्दू में लिखा गया है जिसका मतलब है कि दुल्हन के पिता की फरमाइश… लड़के के पिता ने इस शादी के लिए एक विमान किराए पर लिया और दुल्हन के घर पर लाखों रुपए लुटा दिए। अब ऐसा लगता है कि दूल्हा अपनी पूरी जिंदगी अपने पिता का ये कर्ज चुकाएगा।
‘पाकिस्तान को फंडिंग रोक दे IMF’
इस वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं, लेकिन इसे देखकर लगता है कि नेटिज़न्स दो धड़ों में बंट गए हैं, क्योंकि कुछ का कहना है कि ये दहेज प्रथा वाले समाज के लिए एक जोरदार तमाचा तो किसी ने कहा है कि इससे लड़के पर आगे के लिए कितना भार पड़ेगा ये पिता ने नहीं सोचा। एक यूजर ने तो ये कह दिया कि पाकिस्तानी नोटों का ये चिल्ड्रेन बैंक हैं तो एक यूजर ने लिखा कि IMF यानी इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड को पाकिस्तान को कर्ज देना तुरंत रोक देना चाहिए।