इन कंपनियों ने बंद किया कारोबार
रूस और यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बीच मैकडॉनल्ड्स (McDonald’s), स्टारबक्स (Starbucks), कोका-कोला (Coca-Cola), पेप्सिको (PepsiCo) और जनरल इलेक्ट्रिक जैसे कई इंटरनेशनल ब्रांड्स ने बड़ा कदम उठाते हुए रूस में अपना कारोबार बंद कर दिया है।
यह भी पढ़ें – यूक्रेनी सेना में शामिल हुआ 21 साल का भारतीय स्टूडेंट, इंडियन आर्मी के लिए भी दे चुका आवेदन
ब्रांड ने घोषणा की है कि वे यूक्रेन पर आक्रमण के जवाब में रूस में अपने व्यापार को अस्थायी रूप से निलंबित कर रहे हैं।
मैकडॉनल्ड्स ने 850 आउटलेट किए बंद
‘मैकडॉनल्ड्स’ के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) क्रिस केम्पचिंस्की ने कर्मचारियों को भेजे एक पत्र में कहा, ‘हमारे सिद्धांतों के मुताबिक, हम यूक्रेन में लोगों को हो रही अनावश्यक पीड़ा को नजरअंदाज नहीं कर सकते।’ कंपनी ने रूस में अपने 850 आउटलेट्स बंद कर दिए हैं। लेकिन रूस में अपने 62,000 कर्मचारियों को भुगतान करना जारी रखेगी।
बता दें कि ‘स्टारबक्स’ ने भी बीते शुक्रवार को कहा था कि वह अपने 130 रूसी स्टोर से होने वाले लाभ को यूक्रेन में मानवीय राहत प्रयासों के लिए दान कर रहा है। जबकि ‘कोका-कोला’ ने भी रूस में अपने कारोबार को निलंबित करने की घोषणा की है।
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा Good For Russia
रूस के खिलाफ लोगों की नाराजगी भी बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि मैकडॉनल्ड्स के कारोबार बंद करने की घोषणा के बाद लोगों ने #GoodForRussia के जरिए अपने-अपने अंदाज में रूस को लताड़ लगाई।
किसी ने कहा ये अच्छा फैसला है और इस तरह के और भी फैसले रूस को झटका देने के लिए होने चाहिए। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि, इस युद्ध ने रूस को बड़ा नुकसान दिया है जो रूस के लिए अच्छा नहीं ( not good for russia ) है।
यह भी पढ़ें – युद्ध के बीच 2414 किमी बाइक चलाकर पहुंचा शख्स, लोगों तक पहुंचाई जरूरी दवा और मदद