विदेश

55 साल पहले अस्पताल में बच्चियों की हुई थी अदला-बदली, अब जाकर मिलीं

Trending: ब्रिटेन का ये परिवार अस्पताल से मुआवजा मांग रहा है। हालांकि अस्पताल ने भी बच्चियों की अदला-बदली होने के लिए अपनी गलती मान ली है।

नई दिल्लीNov 05, 2024 / 03:23 pm

Jyoti Sharma

girls were exchanged in Britain hospital 55 years ago now reunited

Trending: इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स में दो परिवार मुआवजे की मांग कर रहे हैं, क्योंकि DNA परीक्षण से पता चला है कि 55 साल पहले NHS अस्पताल में जन्म के समय दो बच्चियों की अदला-बदली की गई थी। इसका पता डीएनए होम-टेस्टिंग किट से चला। इनमें से एक के भाई ने टेस्टिंग में पाया कि उनकी कथित बहन जेसिका (बदला हुआ नाम) उनसे जैविक रूप से संबंधित नहीं थी। इसके बजाय, एक अजनबी क्लेयर (बदला हुआ नाम) उनकी सगी बहन थी। आगे पुष्टि हुई कि क्लेयर और जेसिका का जन्म अस्पताल में एक ही समय में हुआ था। एनएचएस ट्रस्ट ने शिशु अदला-बदली के लिए अपनी जिम्मेदारी स्वीकार की है और इसे ‘भयावह त्रुटि’ बताया है। मुआवजे के लिए बातचीत जारी है।

डीएनए टेस्ट से हुआ खुलासा

एक डीएनए कंपनी की मैसेजिंग सेवा का उपयोग करते हुए टोनी ने क्लेयर से संपर्क किया, जिन्होंने दो साल पहले भी यही डीएनए टेस्ट कराया था। क्लेयर को जब अपने नतीजे मिले, तो उन्हें भी भ्रम हुआ, क्योंकि उनके कथित वंश से उनका कोई संबंध नहीं था और उन्हें अपने पहले चचेरे भाई से आनुवंशिक संबंध का पता चला, जिसे वे पहचान नहीं पाई थीं। रंग—रूप अलग होने से क्लेयर को हमेशा से लगता था कि वह ‘मैं गोद ली गई हूं।’

आखिरकार दोनों परिवार मिले

जब टोनी ने अपनी मां को सच्चाई बताई तो उन्होंने जन्म की रात को याद करते हुए कहा कि उस दिन बर्फबारी हुई थी। नवजात बेटी को कुछ मिनटों तक गोद में रखने के बाद, नर्सरी में ले जाया गया। संभवत: अगली सुबह उन्हें गलती से क्लेयर के बजाय जेसिका दे दी गई। अब दोनों परिवार मिल गए हैं और क्लेयर अपने जैविक परिवार में घुलमिल गई हैं। क्लेयर की जैविक मां जोन ने कहा, वह बिल्कुल वैसी ही दिखती है जैसी मैं अपने बचपन में दिखती थी। दोनों हमारी बेटियां हैं और रहेंगी। हमने इन्हें पाला है।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में चीन बंद कर सकता है भारत विरोधी CPEC प्रोजेक्ट! जानिए आखिर क्यों भड़का ड्रैगन

संबंधित विषय:

Hindi News / world / 55 साल पहले अस्पताल में बच्चियों की हुई थी अदला-बदली, अब जाकर मिलीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.