scriptहमास के चंगुल में फंसी जर्मन लड़की शानी लाउक की हुई मौत, इज़रायली सेना को गाज़ा में मिला शव | German girl Shani Louk died, Israel army found her dead body in Gaza | Patrika News
विदेश

हमास के चंगुल में फंसी जर्मन लड़की शानी लाउक की हुई मौत, इज़रायली सेना को गाज़ा में मिला शव

Big Update On Shani Louk: इज़रायल और हमास की जंग के शुरुआती दौर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें हमास आतंकी एक पिकअप ट्रक में एक जर्मन लड़की को अर्धनग्न अवस्था में घुमा रहे थे। उस लड़की का नाम शानी लाउक था और अब उसके बारे में एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

Oct 30, 2023 / 05:44 pm

Tanay Mishra

shani_louk.jpg

Shani Louk

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर की सुबह हमास के इज़रायल पर 5,000 रॉकेट्स दागने के बाद शुरू हुई जंग अभी भी जारी है। इस युद्ध को 23 दिन पूरे हो चुके हैं और आज 24वां दिन शुरू हो गया है। हमास से बदले के लिए इज़रायल की सेना लगातार गाज़ा और आसपास के कुछ इलाकों पर हमले कर रही है। खासतौर पर नॉर्थर्न गाज़ा पर। इस युद्ध की वजह से अब तक 8,000 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं। मरने वालों में इजरायलियों और हमास के आतंकियों से ज़्यादा गाज़ा के मासूम लोग हैं।

जंग की शुरुआत में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में हमास आतंकी एक जर्मन लड़की को अर्धनग्न अवस्था में पिकअप ट्रक में घुमाते हैं। पहले खबर आई थी कि उस लड़की के साथ मारपीट और रेप किया गया था और फिर उसे मारकर पिकअप ट्रक में घुमाया गया था। उस लड़की का नाम शानी लाउक (Shani Louk) था और वह 23 साल की थी, जिसे हमास के आतंकियों के किडनैप करके बंधक बना लिया था। शानी के बारे में एक बड़ा अपडेट सामने आया है।


शानी की हुई मौत

मौत शानी की मौत हो गई है। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। इज़रायली सेना को शानी का शव गाजा में मिला है। कुछ दिन पहले ही शानी की माँ रिकार्डा ने अपनी बेटी के ज़िंदा होने की बात कही थी। रिकार्डा के अनुसार उसकी बेटी ज़िंदा थी पर उसके सिर पर गंभीर चोट लगी थी। पर आज उसकी मौत की पुष्टि हो गई है। हालांकि शानी की मौत हाल ही में हुई और जब उसकी माँ ने कहा था कि वह ज़िंदा है, तब वह ज़िंदा थी, या उसकी मौत पहले ही हो गई थी और शव आज मिला, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि एक बात साफ है कि हमास के चंगुल में फंसने और यातनाओं को झेलने की वजह से ही शानी की मौत हुई है।

https://twitter.com/OzraeliAvi/status/1718931933109838131?ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

रूस में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 4.9 तीव्रता

Hindi News / world / हमास के चंगुल में फंसी जर्मन लड़की शानी लाउक की हुई मौत, इज़रायली सेना को गाज़ा में मिला शव

ट्रेंडिंग वीडियो