शानी की हुई मौत
मौत शानी की मौत हो गई है। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। इज़रायली सेना को शानी का शव गाजा में मिला है। कुछ दिन पहले ही शानी की माँ रिकार्डा ने अपनी बेटी के ज़िंदा होने की बात कही थी। रिकार्डा के अनुसार उसकी बेटी ज़िंदा थी पर उसके सिर पर गंभीर चोट लगी थी। पर आज उसकी मौत की पुष्टि हो गई है। हालांकि शानी की मौत हाल ही में हुई और जब उसकी माँ ने कहा था कि वह ज़िंदा है, तब वह ज़िंदा थी, या उसकी मौत पहले ही हो गई थी और शव आज मिला, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि एक बात साफ है कि हमास के चंगुल में फंसने और यातनाओं को झेलने की वजह से ही शानी की मौत हुई है।