4 लोगों की मौत
मास शूटिंग की इस वारदात को हैम्पटन के डॉगवुड लेक्स सबडिवीज़न में अंजाम दिया, जब आंद्रे लॉन्गमोर (Andre Longmore) नाम के एक आदमी ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में 4 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 3 पुरुष और 1 महिला थी।
अमरीका के अलास्का प्रायद्वीप में 7.2 तीव्रता का भूकंप, सुनामी अलर्ट हुआ जारी
आरोपी को किया गया गिरफ्तार गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद आंद्रे तुरंत ही मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही लोकल पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर में ही पुलिस ने आंद्रे की तलाश शुरू कर दी। आंद्रे 5-6 घंटे तक पुलिस को चकमा देता रहा, पर पुलिस ने आख़िरकार उसे दबोच लिया। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आंद्रे ने मास शूटिंग की इस घटना को अंजाम किस मकसद से दिया।
गन वॉयलेंस में नहीं हो रही कमी
गन वॉयलेंस अमरीका में पिछले कुछ समय से नहीं, बल्कि लंबे समय से एक बड़ी समस्या रही है। अमरीका में गन खरीदना उतना ही आसान है जितना भारत में सब्जी खरीदना। एक छोटा बच्चा भी अमरीका में गन खरीद सकता है और वहाँ गन की खरीद पर कोई सख्त कानून नहीं है। ऐसे में अमरीका में गन वॉयलेंस की वजह से हर साल बड़ी संख्या में लोगों की जान जाती हैं और इन मामलों में किसी तरह की कोई कमी देखने को नहीं मिल रही।